आज के समय में लगभग हर किसी के पास एक Bank अकॉउंट है और डिजिटल होते युग के साथ सभी Bank भी तमाम तरह की सुविधा अपने ग्राहकों को देने लगे है जिस से घर बैठे-बैठे ही आप बड़ी ही सहूलियत से उनका लाभ उठा सकते हैं। पहले के समय में इतनी सुविधाएं नही थी आपको अपने अकॉउंट के किसी भी काम या अपने अकॉउंट का बैलेंस जानने के लिए अपने नजदीकी Bank के ब्रांच या ATM जाना होता था जिसके बगैर Account Balance जानने का कोई और तरीका नही था। आज के समय में अगर आपको अपने अकॉउंट को लेकर कोई समस्या भी आये तो आप बड़े ही आराम से अपने Bank द्वारा उपलब्ध कराए गए उसके कस्टमर केअर नंबर पर भी कर सकते हैं। आज के समय मे स्थिति बदल गई है आप अपने Bank अकॉउंट के बारे में या उसके बैलेंस को चेक सिर्फ एक Miss Callकी मद्त से भी कर सकते हैं।
पहले कुछ Bank में आपको Bank Balance Check करने वाली सुविधा एक मैसेज कर के इसे चालू करवाने पर मिलती थी Bank की ओर से लेकिन अब अधिकतर Bank में ये सुविधा पहले से ही चालू रहती है।
आज के समय में UPI App का भी काफी चलन है। इसकी मदत से भी आप बड़े ही आसानी से घर बैठे अपने अकॉउंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Table of Contents
All Bank Missed Call Balance Check Number
कुछ बैंकों के नाम और उनके Bank Balance Check करने का Miss Call Number –
1. SBI Balance Check Number
SBI में Bank के अकॉउंट में Miss Call से Account Balance चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस सर्विस को एक्टिवेट करना होगा। जिसके लिए आपको कुछ इस तरह का मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा
REG ‘ACCOUNT NUMBER’ TO 09223488888.
इसके बाद बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस नंबर 09223766666 पर Call करना होगा।
Mini Statement आप इस नंबर पर Call कर के जान जानते है 09223866666.
2. PNB Balance Check Number
ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा Bank है। इसके उपभोक्ताओं को SMS के जरिये Bank Balance Check करने के लिए 18001802222 या 01202490000 पर Miss Call करना होता है।
3. Bank of Baroda Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को SMS के जरिये Account Balance चेक करने के लिए 8468001111 पर Miss Call करना होता है। ये Bank SMS के जरिये भी Mini Statement निकालने की सुविधा अपने ग्राहकों को देता हैजिसके लिए इसके ग्राहकों को 8468001122 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Miss Call करना होगा।
4. Allahabad Bank Balance Check Number
इस Bank के उपभोक्ताओं को 0922 4150 150 पर Miss Call करना होता है जिसके बाद Bank की तरफ से मैसेज आता है जिसमें आपके Account Balance के बारे में जानकारी होती है।
5. Bank of India Balance Check Number
इस Bank के उपभोक्ताओं को अपने Account Balance की जानकारी के लिए 09021 5135 135 पर Miss Call करना होता है।
6. Canara Bank Balance Check Number
इस Bank के उपभोक्ताओं को Account Balance की जानकारी के लिए 0901 5483483 पर Miss Call करना होता है और Mini Statement की जानकारी के लिए 0901 5735 734 पर Miss Call करना होता है।
Mini Statement में ग्राहक के आखिरी 5 लेन-देन की जानकारी उपलब्ध होती है। Mini Statement को हिंदी में जानने के लिए 0901 5613 613 पर Call करना होता है।
7. Union Bank Balance Check Number
इस Bank के उपभोक्ताओं को अपने Account Balance के जानकारी के लिए 0922 300 8586 पर Miss Call करना होता है। इसके अलावा Mini Statement जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS UMNS लिखकर 0922 300 8486 पर करना होता है जिसमें आपके आखिरी 5 लेन-देन की जानकारी होती है।
8. HDFC Bank Balance Check Number
इस Bank के उपभोक्ताओं को अपना Bank Balance Check करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 270 3333 डायल करना होता है जिसके कुछ सेकंड बाद Call ऑटोमेटिक कट जाती है और HDFC Bank की तरफ से आपको मैसेज आता है जिसमें आपके अकॉउंट के बैलेंस के बारे में जानकारी होती है। ये Bank केवल Miss Call के जरिये ही Account Balance जानने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस Bank में Mini Statement निकलवाने की सुविधा नही मिलती है।
8. AXIS Bank Balance Check Number
ये Bank अपने उपभोक्ताओं को हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही Account Balance और Mini Statement चेक के लिए ऑप्शन देता है।
इस Bank के उपभोक्ताओं को इंग्लिश में अपने Account Balance के बारे जानने के लिए 1800 4195 959 पर Miss Call करना होता है और अपना Mini Statement जान के लिए आपको 1800 4196 969 पर एक Miss Call करना होता है जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक्सिस Bank की तरफ से SMS आ जाता है।
इस Bank के उपभोक्ताओं को हिंदी में अपना Account Balance जानने के लिए 1800 4195 858 डायल करना होता है और Mini Statement जानने के लिए 1800 419 6868 पर Miss Call करना होता है।
9. ICICI Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को SMS के जरिये Bank Balance Check करने के लिए 022 3025 67 68 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Call करना होता है।
10. Andhra Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना Bank Balance Check करने के लिए 0922 3011 300 पर काल करना होता है जिसके तीन सेकेंड के अंदर Call डिसकनेक्ट हो जायेगी और Bank की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके अकॉउंट की जानकारी आपको दे दी जाएगी।
11. IDBI Bank Balance Check Number
इस Bank के उपभोक्ताओं को अपने Bank Balance की जानकारी के लिए 1800 843 1122 पर Miss Call करना होता है। SMS के जरिये Mini Statement जानने के लिए इस Bank के ग्राहकों को 1800 843 1135 पर Miss Call करना होता है।
12. Kotak Mahindra Bank Balance Check Number
इस Bank के उपभोक्ताओं को अपना Bank Balance Check करने के लिए 1800 274 0110 पर Miss Call करना होता है। इस Bank में फिलहाल SMS के जरिये Mini Statement जानने की सुविधा नही है।
13. Syndicate Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना Bank Account Balance जानने के लिए 0966 455 2255 या तो 080 6700 6979 पर एक Miss Call करना होता है।
14. Yes Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को Miss Call कर जरिये अपना Account Balance जानने के लिए पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होता है अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से YESREG Customer ID टाइप करके 91 98 4090 9000 पर मैसेज भेजना होता है। सुक्सीस्फुल रजिस्टर्ड हो जाने के बाद Account Balance चेक करने के लिए 0922 392 000 0 पर Miss Call करना होता है और Mini Statement जानने के लिए 0922 392 1111 पर Miss Call करना होता है।
15. Dena Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को Account Balance जानने के लिए 0928 9356677 पर Miss Call करना होता है और Mini Statement जानने के लिए 0927 8656 677 पर Call करना होता है।
16. Bandhan Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को Account Balance चेक करने के लिए 1800 2588 181 पर Miss Call करना होता है। इस Bank में फिलहाल SMS के जरिये Mini Statement की सुविधा उपलब्ध नही है।
17. Vijaya Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को बैलेंस इन्क्वारी के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 266 5555 पर Miss Call करना होता है। Miss Call के 5 सेकंड के अंदर ही बैलेंस की जानकारी मैसेज द्वारा आ जाती है।
18. UCO Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहक 0927 8792 787 पर Miss Call कर के अपने बैलेंस की जानकारी ले सकते है।
19. Bharatiya Mahila Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए 0921 2438 888 पर Miss Call करना होता है।
20. Central Bank of India Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0922 2250 000 पर Miss Call करना होता है।
21. Karnatka Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए 1800 4251 445 पर Miss Call करना होता है और Mini Statement जानने के लिए 1800 4251 446 पर Miss Call करने अहाता है जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके लास्ट 5 ट्रांसक्शन की जानकारी दे दी जाती है।
22. Karur Vysya Bank Balance Check Number
ये Bank अपने ग्राहकों को मुफ्त Miss Call बैलेंस पूछताछ सेवा देता है। कस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर Bank में जाकर रजिस्टर्ड करना होता है। 09266292666 पर Call करने के कुछ रिंग्स बाद आपका Call कट जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे बैलेंस की पूरी जानकारी आ जायेगी।
Mini Statement जानने के लिए आपको 09266292665 पर Call करना होगा जिसे आपको आपके लास्ट के 3 लेनदेन की जानकारी मिल जाएगी।
23. Federal Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को सब से पहले इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ACTBAL 14 अंक के खाता संख्या के साथटीपी कर के 9895088888 पर भेजना होता तभी ग्राहक के नंबर पर Miss Call बैलेंस सेवा सुरु हो पाती है।
8431900900 पर आप Miss Call कर के अपने बैलेंस के जानकारी ले सकते है।
24. Indian Overseas Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को सब से पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ACT <स्पेस> अकॉउंट नंबर लिखकर 919551099007 पर SMS भेजना होता है जिसके बाद ग्राहकों के नंबर पर ये सेवा शुरू जाता है।
04442220004 पर Miss Call कर के आप अपने बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
25. South India Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008488 पर Miss Call करना होता है जिसके बाद SMS के जरिये आपके बैलेंस की जानकारी आ जाती है।
26. Saraswat Bank Balance Check Number
ये एक सहकारी Bank है जो कि लगभग छह राज्यों में है इसके बावजूद ओस Bank ने अन्य प्रमुख बैंकों को तरह Miss Call बैलेंस की सुविधा शुरू की है। इस Bank में Miss Call बैलेंस का लाभ उठाने के लिए आपका नंबर इस Bank के होम ब्रांच में रजिस्टर्ड होना चाहिए जिसके बाद आप 9223040000 पर Miss Call कर के अपने बैलेंस की जानकारी ले सकतें है। Mini Statement जानने के लिए 9223501111 पर Call करने होता है जिससे आपको आपके लास्ट के 3 लेनदेन की जानकारी मिल जाती है।
27. Corporation Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को ये Bank दो भाषाओं में Miss Call के जरिये Bank बैलेंस जानने की सुविधा देता है। जिन ग्राहकों का SMS Banking के लिए नंबर रजिस्टर्ड होता है Bank में वो बेहद आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
हिंदी में बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09289792897 (भारत मे ग्राहक) और 919289792897 (विदेश में रहने वाले ग्राहक) पर Call कर सकते है।
अंग्रेजी में बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09268892688 (भारत मे ग्राहक) और 919268892688 (विदेश में रहने वाले ग्राहक) पर Call कर सकते है।
इन सेवाओं का उपयोग दिन में केवल 3 बार कर सकते हैं। ये सीमा इस Bank के द्वारा तय की गई है।
28. Punjab Sindh Bank Balance Check Number
ये Bank अपने ग्राहकों को Miss Call के जरिये बैलेंस जानने के जानकारी के लिए दो नंबर की सुविधा प्रदान करता है। जिसमें एक नंबर पर Call करने के लिए ग्राहकों को भुगतान करना होता है (02227811200) और दूसरा नंबर टोल फ्री होता है (1800221908)।
इस Bank में आपको Mini Statement को भी सुविधा होती है जिसमें आप अपने अंतिम 5 लेनदेन की जानकारी ले सकते हैं।
29. United Bank of India Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपने Account Balance की जानकारी के लिए 09015431345 या 09223008586 पर Miss Call करना होता है।
ये Bank अपने ग्राहकों को SMS के जरिये भी Account Balance जानने की सुविधा देता है इसके लिए ग्राहकों को BAL अपना MPIN लिखकर 9223173933 पर मैसेज भेजे।
30. RBL Bank Balance Check Number
ये भारत का सबसे पुराना निजी Bank है। इस Bank के ग्राहकों को अपना Account Balance जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004190610 पर Call करना होता है जिसके बाद Bank की तरफ़ से आपको आपके Account Balance का मैसेज आ जाता है।
31. DCB Bank Balance Check Number
ये एक प्राइवेट Bank है जिसका मुख्यालय मुम्बई में है। इस Bank का बड़ी ही तेजी से मौजूदा समय में विस्तार हो रहा है।
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7506660011 पर Call करना होता है जो कि 1 या 2 रिंग के बाद अपने आप कट जाता है फिर Bank की ओर से बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है।
32. CSB Bank Balance Check Number
Catholic Syrian Bank को CSB Bank के नाम से जाना जाता है। ये एक निजी भारतीय Bank है और इसका मुख्यालय त्रिशूर, केरल में मौजूद है।
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09895923000 पर Call करना होता है।
33. Kerela Gramin Bank Balance Check Number
इस Bank को KGB Bank के नाम से भी जाना जाता है और ये एक ग्रामीण Bank है। इस Bank का मुख्यालय मलप्पुरम में है। कैनरा Bank द्वारा प्रायोजित होने के वजह से ये Bank राज्य और केंद्र सरकारों के संयुक्त रूप से स्वामित्व में है।
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रेगिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9015800400 पर Call करना है जो कि 1 या 2 रिंग के बाद कट जाएगी और आपको Bank के माध्यम से बैलंस का एक SMS भेजा जाएगा।
34. Tamilnad Mercantile Bank Balance Check Number
इसे Bank को TMB के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्यालय तूतीकोरिन, तमिलनाडु में है।
इस Bank में ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09211937373 पर Call करना होता है।
35. CITI Bank Balance Check Number
ये एक विदेशी Bank है जो 1812 में बनाया गया था। भारत मे ये Bank 1902 में आया था। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। ये Bank भारत के सभी जिलों में नही है।
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9880752484 पर Call करना होता है।
36. IDFC First Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस और Mini Statement जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002700720 पर Call कर के उचित नंबर दबाने पर मिल जाता है।
37. Bank of Maharashtra Balance Check Number
ये Bank महाराष्ट्र राज्य का एक बड़ा Bank है जिसका पूरे भारत में 12,932 कर्मचारी काम करते है। इसका मुख्यालय पुणे में है।
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002334526 पे Call करना होता है जिसके बाद SMS के जरिये आपको आपके बैलेंस की जानकारी मिल जाती है।
38. Lakshmi Vilas Bank Balance Check Number
इस Bank को LVB के रूप में भी जाना जाता है। ये Bank 1926 में बनाया गया था और आज के समय मे पूरे भारत में इसके 3565 कर्मचारी है। ये Bank मुख्य रूप से तमिलनाडु का है जिसका मुख्यालय चेन्नई में मौजूद है।
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबीके नंबर से 8882441155 पर Call करना होता है।
39. City Union Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को आने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9278177444 पर Call करना होता अपना बैलेंस जानने के लिए।
40. IndusInd Bank Balance Check Number
इस Bank को 1994 में बनाया गया था। ये एक लोकप्रिय निजी Bank है। इसका मुख्यालय पुणे में है।
इस Bank के ग्राहकों को अपना Account Balance चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18002741000 पर Call करना होता है।
41. Baroda Gramin Gujarat Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए 7829977711 पर Call करना होता है।
42. Karnataka Gramin Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए 9015800700 पर Miss Call देना होता है। ये सेवा अपने ग्राहकों को इस Bank द्वरा मुफ्त में दी जाती है।
43. Odisha Gramin Bank Balance Check Number
इस Bank के ग्राहकों को अपना बैलेंस जानने के लिए 8448290045 पर Call करना होता है।
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |