Amazon ने बताया है कि इंडिया में होने वाली 2022 की Amazon Prime Day Sale आने वाली है। ‘Prime Day Sale’ 23 और 24 जुलाई को दो दिवसीय मेगा इवेंट होगा जिसमें 400 से अधिक उत्पादों को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा।
Table of Contents
Amazon Prime Day Sale 23rd -24th July 2022 पर 400 से भी ज्यादा Product पर ऑफर
आपको बता दे कि भारतीय बाजार में एक बार फिर से Amazon Prime Day Sale शुरू होने जा रही है। Amazon ने कहा है कि ‘Prime Day Sale’ 23 जुलाई 2022 को रात 12 बजे शुरू होगी और सेल 24 जुलाई 2022 को रात 12 बजे खत्म होगी। 48 घंटे की इस सेल में उपभोक्ता को Amazon के द्वारा स्मार्टफोन से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तक कि हर चीज पर भारी डिस्काउंट मिलेगा जिसके अन्तर्गत टीवी उपकरण, फैशन और सौंदर्य, किराना, Amazon device, घर और रसोई के फर्नीचर आदि है।
Samsung , Xiaomi , Intel आदि जैसे 400 से अधिक बड़ी भारतीय और वैश्विक ब्रांड Amazon Sale में 30,000 से अधिक नए उत्पाद launch करेंगे। इसके अलावा 120 से अधिक छोटे और मध्यम व्यवसाय जैसे की XECH, Cos-IQ, Himalayan Origins, Lenskart, Miraki, Karagiri, Nirvi Handicrafts, Electronics, Fashion और Grooming, Jwellary, हस्तनिर्मित उत्पादों, और 2,000 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च करेंगे । Amazon की इस सेल में आपको ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर EMI transaction पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट मिलेगी और लैपटॉप, हेडफ़ोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर 75% तक की छूट मिलेगी ऑफफर्स पाने के लिए आप Visit कर सकतें हैं Amazon Prime Day के पेज पर।

इस बार महंगा होगा Prime member’s का subscription
Amazon Prime Day Sale की घोषणा के साथ ही Amazon ने Prime membership की नई कीमत की भी घोषणा की है। Amazon के मुताबिक इस बार सेल के दौरान Prime membership की कीमत पहले के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2021 में दिवाली के समय पर Amazon ने अपनी सालाना सदस्यता को 999 रुपये से बढ़ाकर 1,499 रुपये कर दिया है। Monthly plan की कीमत भी 129 रुपये से बढ़ाकर 179 रुपये कर दी गई है।
Amazon Prime Day Sale में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, बिल्ट-इन एलेक्सा वाले स्पीकर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। एलेक्सा इको डिवाइस भी छूट के साथ उपलब्ध होंगे। इस सेल में Amazon से पेमेंट करने वाले 2,500 ग्राहकों को अलग से रिवार्ड भी मिलेगा। Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी।
Amazon Prime Day सेल पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Amazon Pay के ग्राहकों को प्रीपेड रीचार्ज करने, बिल भरने और टिकट बुक करने पर अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। अमेज़न प्राइम डे सेल 2022 के दौरान 2,500 रुपये तक के रिवार्ड भी दिए जाएंगे।
30 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
Amazon ने बताया है की इस सेल में आपको न सिर्फ डिस्काउंट और आकर्षक डील्स दी जाएंगी बल्कि नए प्रोडक्ट का लांच भी देखने को मिलेगा। Amazon Prime Day Sale में 400 से ज्यादा ब्रांड कुल मिलाकर 30 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे। इन ब्रांडों में Samsung, Xiaomi, Boat, Fastrack, Tarsem, Mama Earth, Sony, Puma, Whirlpool आदि जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि इस सेल का लाभ सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही फायदा उठा सकते हैं यानी Amazon Prime Day Sale का मजा लेने के लिए आपको Amazon Prime का Subscription लेना होगा।
Amazon Prime Day Sale में छूट पाने के लिए आपके पास Amazon Prime Subscription होना चाहिए। प्राइम Subscription कंपनी की वेबसाइट से 1,499 रुपये प्रति वर्ष या 179 रुपये प्रति माह में लिया जा सकता है।
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
For NCERT Solutions Please visit www.educationforindia.com