Driving License बनाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा Online वेबसाइट शुरू कर दी गयी है। जैसे की आप जानते है की अब सारी सुविधाएँ डिजिटल माध्यम से पूरी हो रही है। अब कोई भी सरकारी दस्तावेज आप घर बैठे Online बना सकते हैं। अगर आप भी यही सोच रहें हैं की Driving License कैसे बनवाएं तो आप अब अपने Driving License को आसानी से Online बना सकते है।
आज की तारीख में देखा जाए तो लगभग हर घर में कोई न कोई Two Wheeler या Four Wheeler वाहन जरूर होता है। और वैसे भी आज की भागदौड़ भरी जिंदगी को देखते हुए यह जरूरी भी है।
अब आप सार्वजनिक परिवहन की मदद से जीवन भर नहीं रह सकते, इसीलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास अपना एक वाहन भी हो ताकि वह आसानी से और समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच सके और अपनी दिनचर्या कर सके। जीवन को आसान बनाने के लिए।
लेकिन सिर्फ गाडी लेना ही काफी नहीं है, ऐसा नहीं है की आपने गाडी ले ली है और अब करने के लिए कुछ नहीं है। अगर आप अपने लिए कोई वाहन लेते हैं तो सरकार द्वारा उसे सड़क पर चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनमें से पहला यह है कि आपके पास Driving License होना चाहिए जो आपको राज्य सरकार से जारी होता है।
Driving License आपको सरकार की तरफ से दे दिया जाता और यह आपको Apply करने के साथ नहीं मिल जाता है इसके लिए भी कुछ सरकार के द्वारा नियम बनाए गए हैं।
जब आप Driving License के लिए Apply करते हैं तो उसके बाद आपकी Driving की परीक्षा होती है की आप ठीक से गाड़ी चला पा रहे हैं या नहीं, इसी के आधार पर आपको Driving License देना या न देना तय किया जाता है। इसलिए Driving License के लिए Apply करने से पहले आपको अच्छी तरह से वाहन चलाने का अभ्यास करना चाहिए।
Table of Contents
Driving License क्या है? What is Driving License

यह एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है जो दर्शाता है की आप वाहन चलाने के योग्य हैं चाहे वह दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन।
Driving License भारत सरकार द्वारा वाहन के चालक को दिया जाता है। Driving License उस राज्य के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा जारी किया जाता है जिसमें आप रहते हैं।
अगर हम किसी भी ड्राइवर के लिए Driving License को अनिवार्य बनाने की शुरुआत की बात करें तो 1988 में बने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह अनिवार्य कर दिया गया था कि कोई भी ड्राइवर बिना Driving License के सड़क पर गाड़ी न चलाए।
यदि कोई चालक बिना Driving License के गाड़ी चलाते हुए पाया जाता है तो उसे दंडनीय अपराध के तहत लिया जाता है और जिसके लिए उसे उचित जुर्माना भरना पड़ सकता है।
इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते अपना Driving License बनवा लें। यदि आपने अभी-अभी वाहन चलाना सीखा है और आप अपना Driving License प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले Learner License के लिए आवेदन करना होगा क्योंकि एक पक्का Driving License प्राप्त करने से पहले आपको Learner License बनवाना होता है।
Learner License मिलने के एक महीने बाद आप Driving License के लिए Apply कर सकते हैं। पक्का Driving License बनवाने के लिए आपको कुछ टेस्ट भी देने होंगे, उसके बाद ही आपको Driving License मिलता है।
Driving License बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for Driving License test
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. पता प्रमाण (राशन कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल)
4. जन्म तिथि के लिए प्रमाण पत्र (आप इसके लिए 10 वीं की अंकसूची, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र दे सकते हैं)
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. हस्ताक्षर
7. Learner License नंबर
8. मोबाइल नंबर
Driving License प्राप्त करने के लिए पात्रता | Eligibility for Driving License in India
1. आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
4. 16 वर्ष की आयु के उम्मीदवार बिना गियर के ड्राइवर के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
5. परिवार की सहमति जरूरी है।
6. आवेदक को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए।
7. केवल 18 वर्ष से ज़यादा की उम्र वाले गियर वाले वाहन के लिए आवेदन कर सकते है |
पहले के समय में आपको Driving License के लिए आवेदन करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) कार्यालय जाना पड़ता था, जहाँ बहुत समय बर्बाद होता था। आप समझ सकते हैं की सरकारी दफ्तर में काम कैसे होता है।
Learner License कैसे बनवाएं? Learner License Apply Online
Driving License बनवाने से पहले आपके पास Learner License होना जरूरी है। यदि आप बाहर गाडी चलाने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपको Learner License के लिए आवेदन करना होगा। यहां हम आपको Online Learner License के लिए Apply करने की प्रक्रिया बता रहे हैं। इस प्रक्रिया का पालन करके आप अपना Learner License बना सकते हैं। कुछ स्टेप्स के माध्यम से देखें-
1. सबसे पहले आवेदक को सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय की Official वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाना है ।
2. फिर स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा उसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना है ।
3. फिर आप दूसरे पेज में पहुँच जायँगे आपको यहाँ Apply For Learner License का चयन करना है |

4. लाइसेंस बनाने के लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा। इसके लिए एक नया पेज खुलेगा, आपको (Continue) पर क्लिक करना होगा।
5. आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। आपको आवेदन पत्र में दर्ज की गई अपनी पसंद की श्रेणी का चयन करना होगा और फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
6. इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड (Upload) करने होंगे।
7. अब आप LL Test Slot Online पर क्लिक करे और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
8. इसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा। वहां आपको अपना टेस्ट देना होगा। यदि आप परीक्षा पास करते हैं, तो आपको Learner License दिया जाएगा। Learner License Test आज कल आप online भी दे सकतें हैं ।

Driving License Online Apply कैसे करें ?
Learner License मिलनेके बाद आप Driving License Online Apply कर सकतें हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
1. सबसे पहले उम्मीदवार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। http://parivahan.gov.in
2. फिर एक होम पेज खुलेगा उस होम पेज मे आपको अपने राज्य का चुनाव करना है |
3. इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। सबसे पहले आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा। इसके बाद New Driving License के विकल्प पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको अगले पेज में Driving License के लिए STAGE दिए जाएंगे। आपको नीचे जारी रखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5. आपको इसके बाद अपना जन्मतिथि और Learner License नंबर दर्ज करके OK पर क्लिक करना है।

6. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र दिखाई देगा। आपको फॉर्म में सभी जानकारी भरकर मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
7. अब आपको डीएल (DL) की नियुक्ति के लिए समय का चयन करना होगा। (समय और दिन का चयन करने के बाद आपको उसी दिन उसी समय आरटीओ कार्यालय में उपस्थित होना होगा।)
8. आपको इसके बाद Online फीस का भुगतान करना होगा।
9. साडी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट (Submit) के बटन पर क्लिक कर देना है ।
10. आपका परीक्षण कर्मचारियों द्वारा दिए गए समय के अनुसार लिया जाएगा। आपको अपनी परीक्षा देनी है। इस टेस्ट को पास करने के बाद आपका डीएल (DL) आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
11. इस प्रकार आपका यह प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
इस तरह आप Driving License के लिए Online आवेदन कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके काम आएगी।
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |