हमारे देश में सरकार पहले से ही SC, ST और OBC वर्ग से आने वाले लोगों के लिए आरक्षण का लाभ प्रदान कर रही है। सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जाता है। ऐसे में सामान्य वर्ग के कई आर्थिक रूप से कमजोर है और उन लोगों को उच्च शिक्षा, नौकरी के लिए आरक्षण नहीं मिलता है जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | क्योंकि ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग कठिनाई से पढ़ाई करते हैं। इसलिए सरकार ने अब सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को EWS Certificate के तहत आरक्षण देना शुरू कर दिया है। आगे हम इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Table of Contents
EWS Certificate क्या है? EWS Certificate Meaning In Hindi
कई छात्र पूछते रहते हैं कि EWS Certificate क्या है और इसे कैसे लागू किया जाए। यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10% प्रतिशत आरक्षण के लिए बनाया गया एक प्रमाण पत्र है, जो केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों में आने वाली श्रेणियों के लिए बनाया गया है।
EWS certificate पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज | EWS certificate documents required
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र बनाने के लिए राज्यों के नागरिकों को भी कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, उन सभी दस्तावेजों की जानकारी लेख में नीचे दी जा रही है। लाभार्थी नीचे दिए गए लेख से पूरी सूची प्राप्त कर सकते हैं।
● आधार कार्ड
● मूल निवास प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र
● आय प्रमाण पत्र
● फोटो पहचान पत्र
● रोज़गार प्रमाणपत्र
● मोबाइल नंबर
● पासपोर्ट साइज फोटो
● पैन कार्ड
● पहचान पत्र
● शपथ प्रमाण पत्र
इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए अप्लाई करने के लिए शर्ते | Economically Weaker Section Online Apply
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन करने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो नीचे दी गई सूची में दी गई हैं।
● वे लाभार्थी जिसके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख तक या उससे कम है, वे EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि किसी व्यक्ति या उसके परिवार की वार्षिक आय 8,00,000 से अधिक है तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
● अनुसूचित जाति (SC/ST और OBC) इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। क्योंकि उन्हें पहले से ही आरक्षण मिलता है।
● शहरों में रहने वाले लोगों के पास 200 वर्ग गज से कम आवासीय भूमि होनी चाहिए।
● इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदक सामान्य वर्ग से होने चाहिए।
● गांव में रहने वाले लोगों के पास 5 एकड़ से कम आवासीय जमीन होनी चाहिए वही EWS Certificate का लाभ उठा सकते हैं।
● शहर के बाहर भी व्यक्ति के पास 200 वर्ग गज से कम रहने योग्य भूमि होनी चाहिए।
● पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर 10 वर्ग फुट से कम का होना चाहिए।
बिहार मे EWS Certificate ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? EWS Certificate apply online in Bihar
स्टेप 1 : सबसे पहले https://serviceonline.bihar.gov.in/ Website पर जाइए और Registration कीजिए।

● रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
● अब आपको उसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना है।
स्टेप 2 : लॉग इन करने के बाद आपको अप्लाई फॉर सर्विसेज में व्यू ऑल अवेलेबल सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
● अब आपके सामने सभी सर्विस की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आपको सर्च करना है।
● अब आपके सामने सर्विस लिस्ट आ जाएगी। अब आपको सीओ स्तर पर आर्थिक रूप से और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रमाण पत्र जारी करने पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अब आपके सामने EWS Certificate Apply फॉर्म दिखाई देगा।
● यहां आपको अपना ग्रीटिंग चुनना है। इसके बाद अपनी जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर और नाम दर्ज करें।
स्टेप 4 : यहां आपको आवासीय पते में अपना पूरा पता दर्ज करना होगा। अगर आप शहर के निवासी हैं तो आप नगर पंचायत का चयन कर सकते हैं।
स्टेप 5 : नीचे आपको अपनी कास्ट का चयन करना है और अपने परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर और ईएमआई आईडी दर्ज करना है।
● उसके बाद आपको परिवार की आय 8 लाख से कम डालकर फोटो अपलोड करनी होगी।
स्टेप 6 : फोटो अपलोड करने के बाद आपको “I Agree” पर क्लिक करके Captcha को हल करना होगा।
● यह सब करने के बाद आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा, उस पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
● ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपका फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपने जो विवरण भरा है उसे एक बार फिर से जांचना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अगर कुछ गलत है तो आपको उसे सही करना है |
स्टेप 7 : सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आपको Screenshot या Printout निकाल कर सुरक्षित रख लेना है |
15 दिनों के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज और ईमेल भेजा जाएगा। जिसमें लिखा होगा कि आपका EWS Certificate सफलतापूर्वक बन गया है।
झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Apply for EWS certificate Jharkhand
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है |

स्टेप 2 इसके बाद अब आपको Register Yourself के Option पर क्लिक करके अपना Register करना है।
स्टेप 3 Register करने के बाद अब आपको Login के Option पर Click करके Login करना है।
नोट: अगर आपको रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने में परेशानी हो रही है तो नीचे दिया गया पूरा आर्टिकल पढ़ें।
स्टेप 4 इसके बाद अब आपको मेन्यू में Apply for Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 फिर से, अब आपको View all available सर्वर के विकल्प पर क्लिक करना है, क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 6 अब आपको सर्च बार में EWS सर्च करना है। और अब आपको EWS के लिए Income and Asset Certificate for EWS के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको सबसे पहले आवेदन के प्रकार का चयन करना है अगर आप अपना EWS Certificate जल्दी बनवाना चाहते है तो आपको तत्काल का चयन करना होगा।
अगर आप इसे जल्दी नहीं करवाना चाहते हैं तो आपको नॉर्मल को सेलेक्ट करना होगा। जैसा कि नीचे फोटो में है।
स्टेप 8 इसके बाद अब आपके पास फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी होगी जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, ईमेल आईडी। फोटो आदि भरें जैसा कि नीचे फोटो में है।
स्टेप 9 पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे जाकर कैप्चा भरना है और नीचे दिए गए फोटो में दिखाए गए अनुसार सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने फॉर्म का प्रिव्यू आएगा जिसमे आपको अच्छी तरह से देखना है की आपने जो जानकारी भरी है वो सही है या नहीं अगर कुछ गलत है तो आपको उसे सही करना है |
स्टेप 10 सब कुछ सही करने के बाद अब आपको अटैच एनेक्सचर के बटन पर क्लिक करना है। और आधार कार्ड, सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर आदि जैसे सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
नोट: स्व-घोषणा पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
स्टेप 11 दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपको आपकी Acknowledgment Slip मिल जाएगी, जिसे आपको प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
तो इस तरह आप आसानी से झारखंड EWS Certificate केट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आशा करते है की इस आर्टिकल के माध्यम से EWS Certificate की जानकारी आपको पसंद आयी होगी |
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |