IMPS Full Form : Immediate Payment Service है इसे हम हिंदी में कह सकते हैं तत्काल भुगतान सेवा यह एक ऐसी Banking Payment System Service है जिससे आप तत्काल में पैसे को एक से दुसरे खाते में भेज सकते हैं |
Table of Contents
IMPS Meaning in Banking
यह एक Bank Account से दूसरे Bank Account में पैसे Transfer करने की तकनीक है, इसके इस्तेमाल से लोग घर बैठे अपने Mobile या Laptop का इस्तेमाल कर आसानी से Bank Account में पैसे भेज सकते हैं। आज आप घर पर बैठे अपने सभी banking के काम कर सकते हैं | जैसे fund transfer, passbook printing, demand draft अदि | इसी तरह ऐसी बहुत सी सेवाएं हैं जिसका हम उपयोग करते हैं अपने सुविधा के लिए जैसे की RTGS, NEFT और IMPS.
IMPS को सबसे पहले 2010 में पेश किया गया था | इसे NATIONAL ELECTRONIC FUNDS TRANSFER (NEFT) और Real Time Gross Settlement (RTGS) के बाद पेश किया गया है इसलिए यह लोगों के बीच मे ज्यादा प्रसिद्ध है | इसका इस्तमाल से आप एक ही झटके में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
NEFT और RTGS के माध्यम से पैसा भेजने में थोडा समय लगता है पर IMPS के माध्यम से पैसा भेजने का काम तत्काल पूरा हो जाता है, और हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है।
National Payments Corporation of India ने सबसे पहले Immediate Payment Service (IMPS) शुरू की थी |
IMPS के लाभ
· आप Real time (तुरंत) में पैसे भेज सकते हैं। पैसे कुछ ही सेकंड में Receiver के Account में जमा हो जाते है |
- IMPS लागत प्रभावी और सुरक्षित है।
- लेनदेन की कोई न्यूनतम राशि सीमा नहीं है | आप कम से कम ₹1 भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
- IMPS 24×7 और छुट्टियों के दिन मे भी उपलब्ध है।
- आप इंट्राबैंक (एक Bank से दूसरे Bank में Money transfer) के साथ-साथ इंटरबैंक (उसी बैंक में Money transfer) कर सकते हैं |
- Mobile Phone, Internet Banking और यहां तक कि ATM में भी इस्तेमाल किया जा सकता है |
- हालाँकि, IFSC कोड और बैंक खाता संख्या का उपयोग आम तौर पर IMPS के लिए किया जाता है, हालाँकि IMPS, AAdhar नंबर और mobile number का भी उपयोग करके IMPS की सेवा से पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :What is Fastag | फास्टैग क्या हैं ?
IMPS के माध्यम से कैसे पैसे Transfer करें | IMPS Through Account

IMPS से पैसों का transfer बहुत से तरीको से किया जा सकता हैं |
Bank Account और IFSC code के माध्यम से IMPS करना ।
बैंक खाते और IFSC code के माध्यम से IMPS का उपयोग करना, यह एक बहुत ही सामान्य तरीका है। इसके लिए बस आपको एक अच्छा internet connection चाहिए, जो की net banking या mobile-banking data कुछ भी हो इससे कोई फ़रक नहीं पड़ता है | यहाँ निचे में मैंने आपको process समझाने की कोशिश करी है |
- आपको सबसे पहले अपने net banking account पर login करना है |
- उसके बाद आप Fund transfer option मे जिसे beneficiary के रूप मे Add करना चाहते हैं उनके सारी details भरकर उन्हें New beneficiary मे add करें |
- Beneficiary कैसे add करते है इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है | यहाँ आपको बस सही details check करने की जरुरत है | Beneficiary addition process के दौरान आपके mobile number पर OTP आ सकता है |
- जब एक बार आप beneficiary को जोड़ लेते है तो फिर आप details को select कर जितना Amount भेजना चाहते है उस Amount को चुन भेज सकते हैं |
- इसके बाद आपको details verify करने की आवश्यकता होती है | उसके बाद एक बार फिर से सारी details को carefully last time verify कर लें अपनी तस्सली के लिए |
- फिर इसे confirm करें |
- ऐसा करने से तुरंत आपके खाते से पैसा debit हो जाएगा और receiver’s account में जमा हो जाएगा।
- इसके बाद आपको एक SMS receive होगा जहाँ पर आपके transaction की details रहेगी इसे संभाल के रखें क्योंकि यदि कोई भी समस्या payment को लेकर होती है तो आप अपने बैंक को ये reference number दिखाया जा उसकी जानकारी ले सकते हैं |
Mobile Number और MMID के द्वारा IMPS करना
MMID और IMPS को समझें | MMID kya hota hai
यदि आप IMPS का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके पास होना चाहिए एक bank account जो की mobile-banking services के लिए enrolled हो आपके concerned bank के साथ | यदि आपने अभी तक अपना mobile number अपने bank के साथ register नहीं किया हे तब आपको अपने bank के Nearest branch में जाकर application form जमा करना होगा इस service को प्राप्त करने के लिए | ये फॉर्म बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या net banking वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप आसानी से भरकर जमा कर सकते हैं।
एक बार जब आपने अपने mobile number को concerned bank में register कर लेते है तब वो आपको एक unique seven-digit MMID code प्रदान करेंगे जिसके इस्तमाल आप IMPS के द्वारा instant transfers कर सकते हैं | इस MMID code में first four digits होते हैं unique identification number उस बैंक के जो आपको ये IMPS की सुविधा प्रदान कर रही है |
भले ही आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हों, आपका बैंक आपके प्रत्येक बैंक खाते के लिए एक unique MMID नंबर allocate करेगा।
चूँकि आपका MMID नंबर एक combination होता है जो आपके account number और mobile phone number का इसलिए आप आसानी से इसे समझ सकते हैं की कोनसा MMID Code किस bank account को refer करता है |
बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनके ज़रिये आप MMID code generate कर सकते हैं | जब आप अपने mobile number को register करते है mobile banking के लिए तब कुछ बैंक कोड auto-generate कर लेते है आपके MMID code को |
SMS request send करने पर कुछ बैंक आपको seven-digit MMID code generate करने के लिए allow करते हैं | वहीँ कुछ बाँकों में आपको net banking के जरिए online request डालना पड़ता है इसे generate करने के लिए |
MMID के द्वारा Fund Transfer कैसे करें | MMID transfer
- सबसे पहले अपने mobile banking Application मे Log in करना है |
- इसके बाद fund transfer section पर जाएँ और IMPS का चयन करें |
- इसके बाद beneficiary के Bank account number, mobile number और MMID code add करें और अपने transfer को शुरू करें |
- फिर आप इस transaction को एक OTP और mPIN के माध्यम से verify कर सकते हैं |
- फिर आपके account से पैसे debit होकर receiver’s के account में कुछ seconds में credit कर दिए जाते हैं |
- इसके बाद आपको एक SMS receive होगा जहाँ सारी transaction details का विवरण होता हैं | इस reference number को सुरक्षित रखें ताकि कहीं कुछ issue हो तब आप इसे bank को दिखा सकते हैं |
ATMs के द्वारा IMPS कैसे करें | Transfer Money from ATM

इसके लिए आपको ATMs का उपयोग करके Fund transfer करने के लिए beneficiary’s के Debit Card number की आवश्यकता होती है लेकिन यहां इस तरीके से आप प्रति दिन और प्रति माह कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसकी limit है।
इसके लिए आपको अपने bank के साथ Check करना होगा | ये कुछ steps हैं जिनका आपको पालन करना होगा:
- सबसे पहले आपको अपना Debit Card को swipe करना है और अपने ATM PIN को enter करना होगा |
- उसके बाद आपको funds transfer option को select करना होगा और फिर IMPS के option पर जाना होगा |
- यहाँ पर आपका registered mobile number screen पर दिखेगा |
- फिर अपने beneficiary’s mobile और MMID number को Enter करना होगा |
- उसके बाद आप कितना amount transfer करना चाहते हैं उसे भरें फिर इन details को confirm करें और फिर उसे send कर दें |
- कुछ ही seconds में आपके accounts से पैसे debit होकर receiver के account में जमा हो जाता हैं |
- एक बार पैसे transfer हो जाने पर आपको एक SMS receive होगा जहाँ आपको सारे transaction details दिए होंगे |
SMS के द्वारा IMPS कैसे करें

आपके पास internet connection नहीं है?
बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि आप अभी भी SMS के जरिए IMPS service का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां भी आप SMS फॉर्मेट के जरिए लाभार्थी को जोड़ सकते हैं। आप इस SMS प्रारूप को अपने बैंक की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें की ये format अलग अलग बैंकों में अलग अलग होते हैं | यहाँ पर मैंने आपको एक fomat उदहारण के रूप में बताया है |
IMPS <Beneficiary Mobile No><Beneficiary MMID><Amount><MPIN>
एक बार ये ख़त्म हो जाता है तब आप आसानी से पैसे भेज सकते हैं |
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
- All Bank Missed Call Balance Check Number
- ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये | How to Apply for Pan Card Online 2022
- Online PPF अकाउंट कैसे खोलें? Online PPF Account Opening 2022
- Mutual Fund Investment Online | Best Mutual Fund in India 2022
- Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022 | Online Apply: Eligibility: Documents
- EWS Certificate कैसे बनाएं ? How to Apply for EWS Certificate Online 2022