LIC IPO Open बड़ी खुशखबरी : 4 मई से मिलेगा पैसा कमाने का मौका BIG ANNOUNCEMENT

LIC IPO Open
LIC IPO Open

          LIC IPO : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने IPO का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व करने का फैसला किया है | देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का IPO (LIC IPO) एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को खुल चुका है | BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, आम लोगों के लिए LIC का IPO 4 से 9 मई तक खुला रहेगा | मोदी सरकार LIC की 3.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचकर ₹21000 करोड़ जुटाना चाहती है | LIC के IPO के लिए प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है | पब्लिक इश्यू NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा और पब्लिक इश्यू की संभावित लिस्टिंग की तारीख 17 मई 2022 है | केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को LIC IPO के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है |

LIC IPO में कितने शेयर की बोली लगा सकते है?

          LIC के IPO के लॉट का साइज 15 शेयरों का है | इसका मतलब अगर आप LIC के IPO में भाग लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी | LIC ने IPO में किसी एक इन्वेस्टर के लिए ₹200000 के निवेश की लिमिट तय कर रखी है | निवेशक LIC IPO में न्यूनतम एक लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं | अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन करने की अनुमति है |

यह भी पढ़े-  Amazon Prime Day Sale 23-24 July 2022 : Top Offers & Deals

          LIC के IPO में जारी किए जाने वाले शेयरों का 10 फ़ीसदी हिस्सा LIC के पॉलिसीधारकों के लिए Reserve रखा गया है जबकि 35 फ़ीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और 50 फ़ीसदी Qualified Institutional Buyers के लिए रखा गया है | इसके अलावा LIC IPO का बाकी बचा हिस्सा non-institutional बायर के लिए रखा गया है |

एंकर निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया

          एंकर निवेशकों के लिए LIC का मेगा IPO 2 मई को ही खोला गया है । LIC के IPO को एंकर निवेशकों से सोमवार को जोरदार प्रतिक्रिया मिली है । एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं । बीमा कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एंकर निवेशकों (एआई) के हिस्से (5,92,96,853 इक्विटी शेयर) को 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर पूरा सब्सक्रिप्शन मिला |

LIC के शेयरों में मिल रहा है डिस्काउंट

          भारत के शेयर बाजार में काम करने वाले अधिकतर विशेषज्ञों का कहना है कि नए निवेशक भी LIC के IPO में हिस्सा ले सकते हैं | उन्होंने हालांकि कहा है कि अगर न निवेशक लिस्टिंग के वक्त मुनाफा कमाने के लिए LIC के IPO में भाग ले रहे हैं तो निवेशक को इस रणनीति पर दोबारा विचार करने की जरूरत है | LIC के IPO में लंबी समय के लिए निवेशको द्वारा निवेश किया जा सकता है |

निजी कपनियों से बेहतर LIC

          शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर LIC के IPO के Offer Price Band ₹949 की बात करें तो यह Embedded value प्रति शेयर के हिसाब से 1.1 गुना पर मिल रहा है | यह वास्तव में बीमा कारोबार की भारतीय और विदेशी कंपनियों की तुलना में डिस्काउंट पर है | भारत में काम कर रही निजी जीवन बीमा कंपनियों के औसत वैल्यूएशन की बात करें उससे तुलना में LIC के शेयर 65 फ़ीसदी सस्ते मिल रहे हैं | तदनुसार, निवेशकों को LIC के IPO में भाग लेना चाहिए |

यह भी पढ़े-  Agneepath scheme 2022 : 11 लाख 71 हजार का सर्विस फंड पैकेज, 4 साल Indian Army की नौकरी

यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi

यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi

Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here