हमारे देश मे बहुत से गरीब परिवार है और उन गरीब परिवार की इस्थिति को बेहतर करने के लिए और अच्छी तरीके से जीवन यापन करने के लिए सरकार के द्वारा कई सरकारी योजना चलाई जा रही है | MGNREGA योजना भी उन्ही योजना मे से एक है | लेकिन ज़यादातर लोगो को इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है | आज आपको MGNREGA योजना 2022 की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से विस्तार से दी जाएगी |
Table of Contents
MGNREGA योजना क्या है?
MGNREGA भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रोजगार गारंटी योजना है। इस योजना को 2005 मे शुरू किया गया था और ग्रामीण क्षेत्र बेरोज़गारी को ख़तम करना इसका उद्देश्य था | इस योजना ज़रिये सरकार देश के मजदूर को समय समय पर 100 दिन के रोज़गार देने की गॅरंटी देती है | इससे बेरोज़गारो मजदूर को रोज़गार का अवसर मिल सके और यह उनकी आमदनी का सहारा बन सके | देश के गरीब और बेरोजगार परिवार अपनी आजीविका के लिए उनकी ही ग्राम पंचायत में रोजगार दिया जाता है। जिससे उन्हें अपनी जगह पर काम मिल जाता है और उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।
MGNREGA का पूरा नाम क्या है?
MGNREGA योजना – महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम MGNREGA – ( Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act ) है !
MGNREGA योजना कब शुरू हुई?
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act ) भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है इस योजना को 7 सितंबर 2005 को कानून द्वारा अधिनियमित किया गया था ! इसके बाद 2 फ़रवरी 2006 को 200 जिलों में इस योजना को शुरू किया गया। शुरुआत में इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) कहा जाता था, लेकिन 2 अक्टूबर 2009 इसका नाम बदल दिया गया और इसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया। 2010-11 के वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए केंद्र सरकार का परिव्यय 40,100 करोड़ रुपये था! MGNREGA योजना ( MANREGA Yojana ) के तहत ग्रामीण लोगों को JOB CARD प्रदान किए जाते हैं और इस इस योजना के तहत उन्हें केवल 100 दिनों के लिए काम दिया जाता है ! ग्रामीण विकास मंत्रालय (MRD), भारत सरकार और राज्य सरकार साथ मे मिलकर MGNREGA के तहत होने वाले कार्यो की देख-रेख करते है |
MGNREGA योजना का उद्देश्य
● MGNREGA का सबसे बड़ा उद्देश्य ग्रामीण का विकास करना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
● भारत में रहने वाले गरीब व कमजोर आय वर्ग के परिवारों को 100 दिनों की रोजगार प्रदान करना है ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।
● पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण वातावरण बनाने के लिए, MGNREGA पर्यावरण की सुरक्षा, ग्रामीण वातावरण बनाने, ग्रामीण-शहरी प्रवास को कम करने और अन्य मे सहायता करता है ।
● आर्थिक मजबूती के साथ देश के विकास मे सहयोग करना।
● पलायन को रोकने के लिए ग्राम पंचायत के स्तर पर रोजगार प्रदान करना जिससे दूसरे राज्य मे रोज़गार के लिए जाने वाले मजदूर को रोका जा सके ।
MGNREGA योजना 2022 के लाभ
● MGNREGA योजना में रोजगार कार्ड सूची देखने के लिए कहने की आवश्यकता नहीं है, आप इंटरनेट के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे अपने घर से ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
● इस योजना से साल में कम से कम 100 दिन के लिए रोजगार उपलब्ध कराना होता है।
● यह योजना दुनिया की एकमात्र ऐसी योजना है जो MGNREGA योजना के तहत रोजगार की गारंटी देती है।
● नौकरी नहीं मिलने पर लाभार्थी बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले सकता है।
● आवास, शौचालय, पेंशन, चिकित्सा जैसी सुविधाएं भी MGNREGA श्रमिकों को दी जाती है।
● MGNREGA श्रमिकों का कल्याण बोर्ड में पंजीयन होगा।
● मजदूरों का पंजीयन कल्याण बोर्ड में किया जाता है । अभी के के समय में निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड निर्माण श्रमिकों के लिए 15 योजनाएं चला रही है।
● MGNREGA रोजगार कार्ड धारक के कार्ड में कार्ड धारक के सभी लाभार्थियों की पूरी जानकारी होती है। लाभार्थी को हर साल एक नया NREGA JOB CARD दिया जाता है।
● इस योजना का लाभ देश के सभी राज्य के श्रमिक मजदूर उठा सकते हैं।
MGNREGA JOB CARD 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
आप की जानकारी के लिए बता दें की MGNREGA योजना 2022 में आवेदन के लिए आप को अपना JOB CARD बनवाना होगा। JOB CARD बन जाने के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। JOB CARD बनवाने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत में या फिर NREGA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें की योजना के अन्तर्गत पंजीयन की सुविधा ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध है। आइये अब जानते हैं पूरी प्रक्रिया जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं –
● सबसे पहले आपको NREGA की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx पर जाना होगा |
● यहां आपको ग्राम पंचायत के सेक्शन में जाकर डाटा एंट्री में जाना है।
● फिर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलेगा। इसमें राज्य का चयन करना है ।
● अगले पेज पर पूछी गई सभी जानकारी भरें।
● लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन और JOB CARD का चयन करें। इसके बाद बीपीएल डेटा पर क्लिक करें।
● अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और इसे सेव कर लें।
● आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें। रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें। आगे कोई परेशानी होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर काम आता है|
● कुछ समय के बाद लाभार्थियों की सूची जारी करि जाती है इसके आप अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं।
MGNREGA मे कितने दिन का रोज़गार मिलता है?
इस योजना के तहत JOB CARD धारकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी मिलती है। ग्रामीण मंत्रालय, भारत सरकार ने दैनिक मजदूरी तय की है लेकिन ये मजदूरी अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग हैं।
NREGA में MET की सैलरी कितनी है?
NREGA में मजदूर की मजदूरी MGNREGA में काम करने वाले मजदूर के समान ही है। उदाहरण के लिए, बिहार में NREGA मेट की मजदूरी 194.00 रुपये है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में NREGA मेट की मजदूरी 201.00 रुपये, राजस्थान में 220.00 रुपये और छत्तीसगढ़ में 190.00 रुपये है। इसी तरह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मजदूरी तय की गई है।
कितने दिनों के बाद MGNREGA का पैसा बैंक खाते में आता है?
MGNREGA का पैसा सरकार के द्वारा सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में जमा किया जाता है| MGNREGA योजना के अंतर्गत जब कोई व्यक्ति को15 दिन हो जाते है काम पूरा करे हुए उसके कुछ दिनों के भीतर ही व्यक्ति के बैंक खाते मे उसकी 15 दिनों की मजदूरी जमा कर दी जाती है |
MGNREGA JOB CARD के लिए पात्रता क्या है?
MGNREGA JOB CARD का लाभ लेने के लिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करने के साथ दस्तावेजों को संलग्न करना होगा। जो की नीचे दिए गए है |
● उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
● आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी अनिवार्य है।
● आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए।
● काम करने के लिए आवेदनकर्ता का कुशल और इच्छुक श्रमिक होना जरूरी है|
● मोबाइल नंबर
● पासपोर्ट साइज फोटो
● आय प्रमाण पत्र
● बैंक खाता नंबर
● निवास प्रमाण पत्र
● आयु प्रमाण पत्र
● आधार कार्ड
NREGA JOB CARD के तहत किये जाने वाले कार्य
● सूखे की रोकथाम के अंतर्गत वृक्षारोपण
● सिंचाई का काम
● नेविगेशन का काम
● आवास निर्माण कार्य
● गोशाला
● जल संरक्षण
● बाढ़ नियंत्रण
● भूमि विकास
● विभिन्न तरह के आवास निर्माण
● ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण
● अन्य कोई भी ऐसे कार्य जिसे केन्द्र सरकार राज्य सरकारों से सलाह लेकर सूचित करती है |
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
For NCERT Solutions Please visit www.educationforindia.com