ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये | How to Apply for Pan Card Online 2022

How to Apply for Pan Card Online
How to Apply for Pan Card Online

          Pan Card Online Apply : आज के समय मे देश के सभी निवासियों के लिए “पैन कार्ड” (Pan Card) रखना आवश्यक हो गया है। पैन कार्ड यानी “परमानेंट अकाउंट नंबर” (Permanent account Number) । दूसरे शब्दों में कहा जाये तो “स्थायी खाता संख्या” यह दस अंकों का होता है और इसे आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड आज के समय की जरूरी Documents है। ये आपके पहचान पत्र का भी काम करता है। आप बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो आपके पास वहां खता खोलने के लिए पैन कार्ड होना चाहिए। आप बिना पैन कार्ड के इनकम टैक्स नहीं भर सकते है । आज के समय मैं लगभग हर क्षेत्र में पैन कार्ड की आवश्यकता है।

          आज नहीं तो कल आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी । इन्ही सारी बातो को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको इस आर्टिकल में पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) करने की पूरी प्रक्रिया (Process) बतायेंगे ।

          बहुत से लोगो को Pan card online बनाने की प्रक्रिया पता नहीं होती है इसीलिए उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है | pan card बनवाने के लिए उन्हें पैसे और अपना कीमती समय दोनों दलाल के पास जाकर खर्च करना पड़ता है |

पैनकार्ड बनाने की पात्रता | Pan Card Apply Eligibility Age

पैनकार्ड बनवाने के लिए कोई उम्र की बाध्यता नहीं है इसको किसी भी उम्र के व्यक्ति बनवा सकते है। पैनकार्ड कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह या ट्रस्ट या फर्म या संयुक्त उपक्रम भी बनवा सकते है।

पैनकार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज | Documents Required for PAN Card Online

          आप अगर पैन कार्ड के लिए online apply करना चाहते है तो आपके पास कौनसी चीजे होनी चाहिए इसकी जानकारी होनी बहुत जरुरी है |

1.        Passport Photo – आपके पैन कार्ड के लिए जरुरी होता है |

2.        आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस – फोटो प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तथा जनम तारीख वेरिफिकेशन (Verification) के लिए |

3.        वोटर कार्ड – फोटो प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के तथा जनम तारीख वेरिफिकेशन के लिए |

4.        मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र/जन्म प्रमाण पत्र – जनम तारीख वेरिफिकेशन के लिए |

5.        कंप्यूटर और इन्टरनेट – पैन कार्ड फॉर्म online apply करने के लिए |

6.        स्कैनर (Scanner) – डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए |

7.        प्रिंटर (Printer) – online pan Card application पूरा भरने के बाद उसकी प्रिंट लेने के लिए |

8.        आवेदक के नाबालिग होने की स्थिति मे – आवेदक के प्रमाण के रूप में के माता पिता या अभिभावक के दस्तावेज़ लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े-  खाद्य सुरक्षा योजना | Khadya Suraksha Yojana 2022

9.        ईमेल आईडी

10.      पासपोर्ट साइज फोटो 2

11.      बैंक खाता नंबर

पैन कार्ड से होने वाले लाभ और आवश्यकता | Uses of Pan Card

          पैनकार्ड बनवाने के बहुत से लाभ हैं। अब ये सिर्फ नौकरी पेशा के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए जरुरी है। आइये तो पैनकार्ड की उपयोगिता को हम विस्तार से जानते हैं।

  1. सबसे पहेली तो पैनकार्ड हमारे पहचान पत्र का काम करता है। हम इसका इस्तेमाल अपने आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी कर सकते हैं। ये अन्य आईडी प्रूफ की तरह ही मान्य है।
  2. पैनकार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स भरने के लिए किया जाता है। वो सभी लोग जिन्हे इनकम टैक्स भरने वालो के लिए ये बहुत आवश्यक होता है |
  3. पैनकार्ड का टीडीएस (TDS) काटने और उसका रिफंड पाने के लिए भी उपयोग होता है।
  4. अगर आप को बैंक में नया खाता खुलवाना है तो आपको वहां पैनकार्ड की सेल्फ अटेस्टेड प्रति भी जमा करनी होगी। इसी तरह पैनकार्ड आपको डाकघर में खाता खुलवाने के लिए भी आवश्यक है।
  5. आपको अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की आवश्यकता है तो आवेदन (Application) करने के लिए भी कुछ बैंकों में पैनकार्ड आवश्यक होता है।
  6. प्रॉपर्टी को खरीदने और बेचने में काफी पैसों का लेनदेन होता है। आप अगर किसी प्रकार की प्रॉपर्टी बेचते या खरीदते हैं तो आपको पैनकार्ड की आवश्यकता होगी।
  7. 50000 रूपए या इस से ज़यादा का लेनदेन करने के लिए आपको सब जगहों पर पैनकार्ड की जरूरत होती है |
  8. आधार कार्ड के आवेदन के लिए पैनकार्ड होना जरुरी है।
  9. यदि आप बैंक मे लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको वहां भी पैनकार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
  10. अगर आप कोआपरेटिव बैंक (Cooperative Bank) और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट (FD Fixed Deposit) करवाते हैं तो आपको वहां भी पैन कार्ड सम्बन्धी जानकारी देना आवश्यक होगा।
  11. बैंक में 50000 रु या उस से अधिक राशि जमा करने या निकालने अपना पैनकार्ड आवश्यक रूप से दिखाना होगा।
  12. पैनकार्ड का इस्तेमाल होने से मनी लॉन्डरिंग जैसी समस्याओं से निजात पाने में बहुत मदद मिलती है | इस से सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार कम होगा।

पैन कार्ड कैसे बनायें ? How to Apply For Pan Card

आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन , दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन मोड से अप्लाई करना चाहते हैं तो आप आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पैनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

आपको पैनकार्ड के लिए फॉर्म 49 A (भारतीय नागरिकों के लिए ) पर ही अप्लाई करना चाहिए। इस फॉर्म को आप इनकम टैक्स विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में अप्लाई करने के बाद आपका पैनकार्ड 15 दिनों के भीतर ही आपके घर के  पते पर पंहुचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े-  CoinSwitch Kuber क्या है?

पैन कार्ड के लिए शुल्क | Fee For Pan Card

  1. 107 रूपये शुल्क पैन कार्ड के आवेदन करने के लिए निर्धारित है।
  2. आवेदक शुल्क का भुगतान चेक, क्रेडिट कार्ड, या डिमांड ड्राफ्ट से कर सकते है।
  3. डिमांड ड्राफ्ट मुंबई में भुगतान होना चाहिए। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम और पावती संख्या होनी ज़रूरी है ।
  4. डिमांड ड्राफ्ट या चेक से भुक्तान करने के लिए चेक NSDL- PAN के नाम से बनना चाहिए।
  5. चेक द्वारा जो उम्मीदवार भुगतान करेंगे वे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की किसी भी शाखा (Branch) मे भुगतान (Payment) कर सकते हैं।
  6. आवेदक को जमा पर्ची का NSDLPAN का उल्लेख करना होगा।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया | How to Apply For Pan Card Online

  • आवेदन करने की शुरुवात आयकर विभाग की वेबसाइट (Official Website) पर जाने से होती है।
  • आधिकारिक वेबसाइट की लिंक है – www.tin-nsdl.com
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आजायेगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर क्लिक (Click) करना होगा।
How to Apply for Pan Card Online
ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया | How to Apply For Pan Card Online
  • फिर आपके सामने पैनकार्ड आवेदन का फॉर्म आ जायेगा |
  • आपको फॉर्म में ऍप्लिकेशन टाइप में न्यू पैन-इंडियन सिटीजन (New Pan Indian Citizen) (फॉर्म 49A) केटेगिरी सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आप ऍप्लिकेशन इन्फॉर्मेशन में टाइटल को चुनना है ।
  • इसके बाद लास्ट नेम, फर्स्ट नेम, मिडिल नेम, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।
  • फिर नीचे आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको By submitting data to us or using पर आपको Tick करना होगा।
  • इसके बाद आपको सब्मिट (submit) के बटन पर क्लिक (Click) करना होगा।
  • अब आपका पैनकार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है |
  • आपने जो ई -मेल आईडी दर्ज की होगी उस पर एक टोकन नंबर आयेगा ।
  • उसके बाद आपको Continue with pan Application पर क्लिक (Click) करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया फॉर्म का पेज खुलेगा । आपको ये फॉर्म चरणबद्ध तरीके से भरना होगा।
  • इसके बाद आपको पर्शनल डिटेल (Personal Detail) में जाना होगा।
  • फिर (how do you want to submit your pan application document) पर क्लिक (Click) करना होगा।
  • फिर आप अपना पैन आवेदन दस्तावेज कैसे जमा करना चाहते हैं (how do you want to submit your pan application document) पर क्लिक (Click) करें।
  • आपको फिर पूछा जायेगा की आप किस प्रकार से अपने दस्तावेज जमा करना चाहते है। आपको submit digitally through E-KYC (paperless) चुनना है ।
  • इसके बाद आप आधार के Option पर जाएँ। यहां पर आपको अपना आधार नंबर लिखना होगा।
  • अब आप आवेदक के पूरे नाम (full name of applicant) के विकल्प (Option) पर जाएं। यहां आपको जेंडर (gender) सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप डिटेल ऑफ़ पेरेंट्स (Details of Parents) पर जाये आपको अपने पिता का नाम दर्ज करना होगा।
  • अब आप नए पेज में जायेंगे आप आप आय के स्रोत (source of income) के सेक्शन पर आ जाएंगे |
  • यहाँ आपके सामने इनकम के बहुत से विकल्प आजायेंगे। आपको अपने  हिसाब से सही चयन करके कोई भी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको टेलीफोन, ई-मेल आईडी का विवरण भरना होगा |
  • आपको अपना कंट्री कोड, एसटीडी कोड, टेलीफोन, मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद नेक्स्ट (Next) पर क्लिक (Click) कर दें और सेव ड्राफ्ट (Save Draft) पर क्लिक कर दें।
  • अब आप FOR HELP ON AO COD select from the following में जाकर Indian citizen select करें।
  • अब आप AO COD पर फोर हेल्प पर जाएँ, निम्नलिखित (select from the following) में से चुनें और भारतीय नागरिक (Indian citizen select) चुनें।
  • अब आपको स्टेट, सिटी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको AO Code automatic आजायेगा।
  • Ao code में आप पहले वाले विकल्प को चुने और उसके बाद आप नेक्स्ट (Next) पर क्लिक (Click) करे ।
  • अब आप Documents Details के Option पर जाकर क्लिक (Click) करें।
  • फिर आपको इसमें सबूत के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप declaration वाले विकल्प (Option) में आये आपको यहां पर himself पर क्लिक (Click) करना होगा।
  • उसके बाद Place को दर्ज करे। इसके बाद Submit के Button पर क्लिक (Click) कर दें।
  • इसके बाद आपको पूरा आवेदन फॉर्म भरना है और आप चाहे तो एक बार जाँच भी कर सकते है।
  • अब आप Proceed पर क्लिक (Click) करें। आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जायेगा।
  • आपके सामने ऑप्शन (Option) आएगा Mode of Payment । आप Online Payment पर क्लिक (Click) करें।
  • फिर आपको कुल शुल्क बता दिया जायेगा और आपको I Agree to Terms Service पर क्लिक (Click) करना होगा।
  • उसके बाद Proceed to Payment पर क्लिक (Click) करे।
  • अगले पृष्ठ पर आने के बाद आप pay confirm पर क्लिक (Click) करें। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग जिससे भी आपको पेमेंट करनी है उस पर क्लिक (Click) करें।
  • उसके बाद आप यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) को दर्ज करें और लॉगिन (Login) पर क्लिक (Click) कर दें ।
  • अब आपको पेमेंट डिटेल (Payment Detail) में मार्क करना होगा और उसके बाद आप pay पर क्लिक (Click) कर दें।
  • फिर आपको अपना grid नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद सब्मिट (Submit) कर दें।
  • आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको इसे भरना है और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है |
  • आपका पैन कार्ड 10-15 दिन बाद आपके दिए हुए पते पर कूरियर से आ जायेगा |
यह भी पढ़े-  Sukanya Samriddhi Yojana 2022 | बेटी की 21 साल की उम्र में मिलेंगे 5 लाख रुपए

यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi

यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi

Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here