यदि आपका निम्नलिखित बैंकों में किसी एक में खाता है, तो आप PPF खाता खोलने के लिए उनकी नेटबैंकिंग (Net banking) सेवा का उपयोग कर सकते हैं | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) |
पीपीएफ (PPF Account) खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है | लेकिन इसकी शुरुआत आप ऑनलाइन (Online) सेल्फ-फील्ड (Self-Filled) फॉर्म को जनरेट (Generate) करने के साथ कर सकते हैं | फिर अपने केवाईसी दस्तावेजों (KYC Documents) के साथ प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होता है |
आप डाकघर (Post Office) या बैंक (Bank) की शाखा में PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं | इसे ऑनलाइन भी खोला जा सकता है | हालांकि अभी केवल कुछ बैंक PPF Account Online खोलने की सुविधा देते हैं |
बैंक की ब्रांच (Branch) में एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form) पर हस्ताक्षर (Signature) करके जमा करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि ये शर्तें पूरी कर ली गई हैं |
1. डाकघर या बैंक में अपने नाम से कोई भी व्यक्ति केवल एक पीपीएफ (PPF Account) खाता खुलवा सकता है | खाता खोलने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form) में इसकी घोषणा करनी पड़ती है |
2. अपने और आपके नाबालिग के खाते में मिलाकर हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं |
3. जिन लोगों का बैंक में पीपीएफ (PPF Account) खाता है, वे डाकघर में इसे नहीं खुलवा सकते हैं | यही बात डाकघर में खाता खुलवा चुके लोगों पर भी लागू होती है |
अपने नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद
• ‘Open a PPF Account’ विकल्प पर क्लिक (Click) करें |
• सेल्फ अकाउंट (Self-Account) और माइनर अकाउंट (Minor Account) का विकल्प चुनें |
• आवश्यक जानकारी जैसे नॉमिनेशन (Nomination), बैंक जानकारी आदि दर्ज करें |
• स्क्रीन पर दिखने वाली स्थायी खाता संख्या (पैन), आदि जैसी जानकारियों को वैरिफाई (Verify) करें |
• जानकारियों को Verify करने के बाद, वह राशि दर्ज करें जो आप अपने PPF Account में जमा करना चाहते हैं |
• आपको स्टैडिंग इंस्ट्रक्शन इनेबल (Trading Instructions Enable) करने के लिए कहा जाएगा, जो बैंक को निश्चित समय पर आपके अकाउंट से राशि कटौती करने में सक्षम बनाता है |
• अपनी पसंद का विकल्प चुनने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा |
• एक बार वैरिफिकेशन हो जाने के बाद, आपका PPF खाता खुल जाता है। आपको भविष्य में रेफरेंस (Reference) के लिए स्क्रीन पर प्रदर्शित अकाउंट नम्बर को सेव करने की सलाह दी जाती है |
• कुछ बैंक आपसे रेफरेंस नम्बर (Reference Number) के साथ दर्ज की गई जानकारी की हार्ड कॉपी और संबंधित बैंक को अपने केवाईसी विवरण (KYC Details) के साथ जमा करने के लिए भी कह सकते हैं |
• यह ध्यान रखे की PPF Account खोलने के लिए प्रत्येक बैंक की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है।
Table of Contents
Online PPF Account Opening in SBI Bank
आइए, देखते हैं की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आप कैसे Online PPF Account कैसे खोल सकते हैं |
• आपके SBI के खाते मे Internet Banking चालू होने पर ही आप Online PPF Account खोल सकते हैं |
• PPF Account खुलने पर बैंक की उस शाखा से इसे जोड़ा जाता है, जहां ग्राहक का बचत खाता होता है |
SBI में ऑनलाइन पीपीएफ (Online PPF Account) खाता खोलने की प्रक्रिया |
1. यूजरनेम (Username) और पासवर्ड (Password) का इस्तेमाल करते हुए SBI इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) पर जाएं |
2. लॉग-इन (Login) करने के बाद ‘रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरीज’ (Request and Inquiry) सेक्शन में मे जाए और ‘न्यू पीपीएफ अकाउंट’ (New PPF Account) पर क्लिक (Click) करें |
3. इस पेज पर आपका नाम, पता और अन्य विवरण दिखेगा |
अगर आप नाबालिग के नाम से खाता खोलना चाहते हैं तो आपसे पूछा जाएगा ‘इफ अकाउंट टू बी ओपेन्ड इन द नेम ऑफ माइनर (Account to be Opened in the name of Minor), चेक हेयर’ (Check Here) ऐसा करने पर नाबालिग का नाम, जन्मतिथि, आवदेक के साथ उसका रिश्ता बताने की जरूरत होगी |
4. उसी पेज पर ब्रांच को दर्ज करें (IFSC Code के अंतिम 5 अंक). IFSC Code बदल सकता है | इसलिए प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में बढ़ने से पहले बैंक से इसकी पुष्टि करें |
5. उसी पेज पर नॉमिनेशन का ब्योरा दर्ज करें |
पीपीएफ ज्वाइंट होल्डिंग (PPF Joint Holding) की अनुमति नहीं देता है | केवल नॉमिनेशन (Nomination) किया जा सकता है | नाबालिग के मामले में केवल अभिभावक हो सकते हैं | किसी नॉमिनी की अनुमति नहीं है |
6. ‘सब्मिट’ (Submit) पर क्लिक (Click) करने पर अगले पेज पर यह सूचना दिखाई देगी |
एप्लिकेशन के जमा हो जाने पर फॉर्म ए (FORM-A) के लिए रेफरेंस नंबर (Reference Number) आवंटित (Generate) होगा | आवंटित (Generated) रेफरेंस नंबर एप्लिकेशन जमा करने की तारीख से 30 दिनों तक मान्य रहेगा | इसके बाद यह डिलीट हो जाएगा | इस तरह 30 दिनों के भीतर आपको ‘प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन एप्लिकेशन’ (Print PPF Online Application) टैब से अकाउंट खोलने का फॉर्म प्रिंट करना होगा | इसके बाद KYC दस्तावेज और फोटोग्राफ लेकर ब्रांच जाना होगा |
अकाउंट खुलने पर निवेशक PPF Account बैलेंस, लिंक किए गए सेविंग अकाउंट (Saving Account) से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए फंड और यहां तक की PPF Account Statement को भी देख सकते हैं | SBI में ऑनलाइन PPF खाता खोलने से पहले कुछ नीचे दी गयी जानकारी जानना जरूरी है |
Online PPF Account Opening in HDFC Bank
HDFC बैंक में ऑनलाइन पीपीएफ (Online PPF Account) खाता खोलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज |
HDFC बैंक में PPF Account खोलने की प्रक्रिया – यदि आपके पास पहले से HDFC Bank Account है, तो आप कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन PPF Account खोल सकते हैं। यदि आप बैंकिंग की पुरानी शैली को पसंद करते हैं, तो आप बैंक की शाखा पर भी जाकर भी PPF Account खुलवा सकते हैं । PPF खाता खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
• पहचान प्रमाण
• निवास प्रमाण
• पासपोर्ट साइज फोटो
• आवेदन पत्र
• वेतन पर्ची
PPF Account किसी भी भारतीय निवासी (Indian Citizen) द्वारा खोला जा सकता है। खाता आपके नाम से या नाबालिग की ओर से खोला जा सकता है। यदि आपके पास HDFC खाता है, तो आप कहीं भी, किसी भी समय Online PPF खाता खोल सकते हैं। प्रक्रिया इसलिए सरल और पेपरलेस (Paperless) है । HDFC बैंक मे PPF खाता खोलने के लिए नीचे बताई कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है |
• आपका एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में बचत खाता होना चाहिए |
• आपको नेटबैंकिंग (Net banking) या मोबाइल बैंकिंग बैंकिंग (Mobile Banking) उपयोगकर्ता होना चाहिए |
• आपका खाता आपके ‘आधार कार्ड’ (Aadhaar Card) से जुड़ा होना चाहिए ।
• आपको एक ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपका आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर (Aadhaar Linked Mobile Number) चालू होना चाहिए, जिसका उपयोग स्वचालित रूप से ई-साइन / ई-प्राधिकरण को पीपीएफ (PPF Account) खाता खोलने के लिए किया जाता है।
HDFC बैंक में (Online PPF) खाता खोलने की प्रक्रिया |
1. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाइए।
2. अपने लॉगिन आईडी (Login ID) और पासवर्ड (Password) के माध्यम से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की नेट बैंकिंग (Net banking) को लॉगइन (Login) कीजिए।
3. खाता खुलने के बाद पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) के बैनर पर क्लिक कीजिए।
4. अगली स्क्रीन पर दिखाई दे रही डिटेल को कन्फर्म (Confirm) करें और उस अमाउंट (Amount) को एंटर (Enter) करें जिसे आप डिपॉजिट करना चाहते हैं।
5. सबमिट करने से पहले आप नॉमिनी (Nominee) के नाम को जोड़ सकते हैं।
6. आपका फॉर्म सबमिट (Submit) हो जाएगा और एक कार्यकारी दिवस में आपका खाता खुल जाएगा। यह उस सूरत में होगा अगर आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक अकाउंट से लिंक्ड (Linked) है। इसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर दी जाएगी।
7. एक बार पीपीएफ खाता (PPF Account) खुल जाने के बाद आपके बैंक खाते से पीपीएफ अकाउंट में खुद ही पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है ।
ध्यान रखें अगर आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक्ड नहीं होगा तो आप ऑनलाइन PPF Account नहीं खोल सकते है | इसलिए सबसे पहले इसे लिंक (Link) करा लें, ताकि इस प्रक्रिया में कोई परेशानी न आए।
PPF बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें? PPF Balance Check
PPF Account को अगर ऑनलाइन नेटबैंकिंग से खोला गया है तो PPF खाते का बैलेंस (PPF Balance Check Online ) ऑनलाइन चेक किया जा सकता है |
इस प्रकिया को शुरु करने से पहले ये सुनिश्चित (Confirm) करें कि आपका नेट बैंकिंग (Net Banking) अकाउंट चालू (Active) है |
1. अपने नेट बैंकिंग लॉग-इन आईडी (Login-Id) और पासवर्ड (Password) के माध्यम से अपने PPF अकाउंट में लॉग-इन करें |
2. लॉग-इन (Login) करने के बाद, आपका वर्तमान PPF Account Balance आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा |
3. इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का उपयोग करके अपने खाते में लॉग-इन (Login) करके आप अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर, अपने PPF खाते मे स्टैडिंग इंस्ट्रक्शन इनेबल (Standing Instructions), अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड और अपना PPF लोन आवेदन फॉर्म जमा आदि कर सकते हैं |
PPF बैलेंस ऑफलाइन (Offline) कैसे चेक करें? PPF Balance Check
PPF अकाउंट बैलेंस को ऑफ़लाइन (Offline) चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके का पालन करते है |
• PPF Account के लिए बैंक एक अलग पासबुक देता है जिसमें आपके PPF Account की अकाउंट नम्बर, बैंक शाखा, बैलेंस राशि, आपके खाते में क्रेडिट/ डेबिट आदि की जानकारी होती है। आप इस पासबुक को अपडेट करके अपने PPF अकाउंट की बैलेंस राशि की ऑफ़लाइन जांच कर सकते हैं।
• PPF पासबुक को उस बैंक की शाखा में जाकर अपडेट किया जा सकता है जहाँ आपने PPF Account खोला है |
• कुछ बैंकों ने बैंकों में ऑटोमेटेड पासबुक अपडेट मशीनें दी हैं। हालाँकि, आपको अपनी पासबुक अपडेट करवाने के लिए ऑपरेटिंग समय के दौरान बैंक जाने की आवश्यकता होती है |
• एक बार अपडेट करने के बाद, आपकी PPF पासबुक में बकाया राशि के साथ सभी क्रेडिट / डेबिट ट्रांजेक्शन (Transactions) दिखेंगे |
• यदि आपने डाकघर के माध्यम से PPF Account खोला है, तो आपको अपनी पासबुक को अपडेट करने के लिए उस डाकघर जाने की आवश्यकता होगी और बाकि तरीका बैंक की तरह होगा ।
PPF Balance विड्रॉल | PPF Account Balance Withdrawal
PPF 15 साल की अनिवार्य लॉक-इन (Lock-In) अवधि के तहत काम करता है। हालांकि, आपातकालीन मामलों में कुछ बैलेंस विड्रॉल (Balance Withdrawal) किया जा सकता है। खाते से कुछ राशि को खाता खोलने के 6 वर्ष पूरा होने के बाद विड्रॉल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि खाता फरवरी, 2015 को खोला गया था, तो फाइनेंशियल वर्ष 2020-21 के बाद से विड्रॉल किया जा सकता है। प्रति फाइनेंशियल वर्ष में केवल एक आंशिक विड्रॉल (कुछ ही पैसा निकालने) की अनुमति है।
प्रति वर्ष में निकाली जा सकने वाली अधिकतम राशि नीचे दी गई राशि में से कम होनी चाहिए |
वित्तीय वर्ष के अंत में उपलब्ध राशि का 50%, पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में उपलब्ध या
जिस वर्ष में निकालना है उस से चार साल पहले मौजूदा बैलेंसका 50%, पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में उपलब्ध |
• PPF Account से राशि निकालने के लिए FORM-C जमा करना होता है |
• जानकारी जैसे की अकाउंट नम्बर, निकाले जाने वाली राशि आदि का उल्लेख किया जाना चाहिए |
• एक डिक्लेरेशन जिसमें ये उल्लेख होना चाहिए की उस फाइनेंशियल वर्ष (Financial Year) के दौरान अकाउंट से कोई अन्य राशि नहीं निकाली गई है |
• एसे मामले में, जहाँ PPF Account नाबालिग के नाम पर है तो एक अतिरिक्त डिक्लेरेशन देनी होगी, जिसमें ये बताया होना चाहिए की राशि नाबालिग बच्चे के हित के लिए आवश्यक है जो और वह नाबालिग अभी जीवित है |
• फॉर्म के साथ पासबुक भी जमा करनी होगी।
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |