SBI Life Saral Pension Plan एक तरह का One Time(एक मुश्त) इन्वेस्टमेंट प्लान है जो को सिर्फ एक बार के लिए ही होती है। जिसके तहत हमें केवल एक बार ही निश्चित राशि को जमा करनी होती है। राशि के हमारे द्वारा जमा करते ही हमारी पेंशन रेगुलर रूप से मिलना शुरू हो जाती है।
ये एक Immediate Annuity Plan है जिसके तहत हमें तुरंत ही इस पेंशन योजना का लाभ मिलने लग जाता है। SBI के प्लान का शेयर मार्किट या इक्विटी मार्किट से कोई संबंध नही है। इस वजह से इस प्लान को लेने में किसी भी तरह का कोई रिश्क नही है। ये एक आजीवन चलने वाला Lifetime Plan है जिसके तहत हमें उम्र भर पेंशन मिलती रहेगी जबतक भी हम जीवित हैं।
इस प्लान के निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 है लेकिन इसमें अधिकतम सीमा कोई नही हैं। अर्थात हम जितनी चाहें उतनी राशि इस प्लान में निवेश कर सकते हैं।
Table of Contents
कौन-कौन ले सकता है इस प्लान को
• कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु इस प्लान में प्रवेश के वक़्त न्यूनतम 40 हो और अधिकतम 80 हो।
• इस प्लान को कोई भी व्यक्ति किसी अन्य के स्थान पर नहीं ले सकता है।
योजना के तहत कितने विकल्प मिलते है।
1. Single Annuity Plan – इस प्लान के तहत धारक को पूरी उम्र पेंशन मिलती रहती है। इस में धराक के मृत्यु के बाद उसके द्वारा किये गए कुल जमा राशि के बेस अमाउंट को उसके नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है।
2. Joint Annuity Plan – इस प्लान में भी धारक को पूरी उम्र पेंशन मिलती है लेकिन इस में और Joint Annuity Plan में अंतर बस इतना होता है की धारक के मृत्यु के बाद जमा राशि केवल उसके जीवनसाथी को मिलती है। और उतनी ही पेंशन की राशि मिलेती जितनी धारक को मिलती थी। अगर किसी परिस्थिति में जीवनसाथी की भी मृत्यु हो जाती है तो बेस अमाउंट वाली राशि उनके नॉमिनी को मिल जाती है।
जरूरी दस्तावेज
• आधार कार्ड
• स्थायी निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• आयु प्रमाण पत्र
• पैन कार्ड
• बैंक डिटेल्स
• पासपोर्ट साइज फ़ोटो
• चालू स्थिति वाला कोई मोबाइल नंबर
आवेदन की प्रक्रिया | SBI Life Saral Pension Plan Online Apply
SBI Life Saral Pension Plan में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी SBI कार्यालय या शाखा पे जाएं। वहां जाकर आप SBI Life Saral Pension Plan का आवेदन फॉर्म भरें। आप इस प्लान के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकतें है बगैर किसी कार्यालय या शाखा पर गये कुछ इस प्रकार से –
• सबसे पहले आपको SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा गूगल के माध्यम से।
• अब आपको सरल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद फॉर्म खुलते ही उसमें पूछी गयी सभी जानकारी आपको सावधानीपूर्वक भरनी होगी।
• अंत मे आवेदन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा और फिर उसे सबमिट करना होगा।
पॉलिसी | SBI Life Saral Pension Plan Policy
इस प्लान को लेने वाले धारक को उम्रभर ये पेंशन मिलती है। लेकिन पेंशन कब-कब मिलेगी इसका चुनाव खुद धारक को ही करना होता है। इसका मतलब है कि आप अपनी पेंशन की राशि कितने अंतराल पर चाहते हैं। धारक के पास इसके लिए कुल चार विकल्प होते हैं।
जैसे –
• प्रति माह
• तीन माह में
• 6 माह में
• साल भर में एक बार
इस प्लान को लेते ही आपके द्वारा तय की गयी अवधि के अनुसार ही आपको पेंशन तुरंत ही मिलने लग जाती है।
पैसा कब निकाल सकते हैं
धारक यदि कभी किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो वो अपने द्वारा जमा किये गए पैसे को किसी भी वक़्त निकाल सकता है।
इस प्रावधान के तहत प्लान लेते वक्त जमा Base Amount का 95% राशि मिल जाती है।
प्लान के फायदे
इस प्लान के तहत आपको लोन भी बड़े ही आसानी से मिल जाता है। लोन लेने वाले राशि का अमाउंट आपके द्वारा जमा राशि के अनुसार किया जाता है।
आप के द्वारा लिए गए लोन का एक साल का ब्याज आपको मिलने वाली पूरे साल की पेंशन राशि का आधा या उस से कम होना चाहिए।
क्या ये प्लान सुरक्षित है
ये पेंशन प्लान के बाजार के उतार-चढ़ाव से पूरी तरह सुरक्षित है। इस पे बाजार के भाव का कोई असर नही पड़ता है।
प्लान की विशेषताआएं और लाभ | Benefits of SBI Life Saral Pension Plan
• ये एक व्यक्तिगत, गैर-लिक्विड भाग लेने वाला बचत प्लान है।
• परिपक्वता का लाभ मिलता है।
• इस में सेवानिवृत्त कोष का निर्माण कर सकते हैं।
• पहले 5 वर्ष तक बोनस की गारंटी।
• अतिरिक्त लाइफ कवर का विकल्प।
• मृत्यु लाभ का दावा कर सकते हैं।
• पहले जमा किये गए प्रीमियम की तारीख से 5 साल के भीतर प्लान को पुनर्जीवित कर सकते हैं।
• कर लाभ ले सकते हैं।
• बीमा अधिनियम 1938 की धारा 39 के अनुसार नामांकन का विकल्प मिलता है।
• 30 दिनों के भीतर प्लान के नियमो और शर्तों की समीक्षा करने और प्राप्ति के वापसी का विकल्प मिलता है।
• प्रीमियम के भुगतान के लिए नियत तारीख से 30 दिनों तक कि छूट की अवधि की अनुमति मिलती है।
• सेवानिवृत्त कर्मचारियों, कर्मचारियों, VRS धारकों, नाबालिग बच्चों और SBI Life Insurance कंपनी लिमिटेड, SBI , SBI द्वारा प्रायोजित RRB और SBI समूह की सहायक कंपनीयों के पति या पत्नी को टेबल प्रीमियम पर 2.25 प्रतिशत तक कि छूट दी जाती है।
प्लान की शर्तें
• प्रवेश – न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष (जिसमें 60 वर्ष की आयु तक नियमित प्रीमियम मिलती है और 65 वर्ष की आयु तक एकल प्रीमियम मिलती है)।
• परिपक्वता – न्यूनतम 40 वर्ष की आयु और अधिकतम 70 वर्ष की आयु।
• योजना का प्रकार – सिंगल प्रीमियम और नियमति प्रीमियम।
• मूल प्लान राशि – न्यूनतम रु 1 लाख और अधिकतम बोर्ड द्वारा अनुमोदित हामीदारी नीति के अनुसार।
• प्रीमियम का तरीका – एकल,मासिक,अर्धवार्षिक,वार्षिक
• अवधि प्लान की – एकल प्रीमियम के लिए 5 वर्ष (sbi pension plan for 5 years) और नियमित प्रीमियम के लिए अधिकतम 10 वर्ष की आयु से 40 वर्ष तक कि आयु के लिए।
SBI Life Saral Pension Plan में राइडर्स की भूमिका
SBI Life Saral Pension Plan के अंतर्गत आपको राइडर बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। आपके पास आधार उत्पाद के साथ SBI लाइफ मनपसंद राइडर टर्म के लाभ उठाने का विकल्प मिलता है। राइडर को प्लान के शुरुआत में ही ले सकते है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होती है और अधिकतम आयु 50 वर्ष की होती है।
इसकी परिपक्वता की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष की होती है। इसमें मूल राशि आप न्यूनतम रु 25,000 और अधिकतम रु 50 होती है। इसकी न्यूनतम अवधि 5-10 वर्ष के बीच होती है और अधिकतम 30 वर्ष तक ले लिए होती है।
प्लान Maturity के समय
• जमा राशि का 1/3 एक साथ निकाल सकते हैं। बची हुई राशि से Annuity Plan खरीदना होता है।
• पूरी राशि से एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान खरीद सकते हैं।
• Maturity के समय अगर आपकी आयु 55 से कम है तो आप अपने प्लान अवधि को 70 वर्ष की आयु तक बढ़ा सकते है और अगर आप ऐसा करते है तो आपकी प्रीमियम का भुगतान जारी रखना होगा।
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
- All Bank Missed Call Balance Check Number
- ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये | How to Apply for Pan Card Online 2022
- Online PPF अकाउंट कैसे खोलें? Online PPF Account Opening 2022
- Mutual Fund Investment Online | Best Mutual Fund in India 2022
- Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022 | Online Apply: Eligibility: Documents
- EWS Certificate कैसे बनाएं ? How to Apply for EWS Certificate Online 2022
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |