TOP 10 Best Free Screen Recorder for PC 2022 : वैसे तो Windows 10 या windows 11 में किसी तरह के Screen Recording का फीचर उपलब्ध नहीं है, लेकिन Windows 10 में आपको एक फीचर मिलता है Screen Recorder का , लेकिन उससे जयादा अच्छी Screen Recording नहीं होती है।
Table of Contents
Windows Screen Recorder क्या है ?
बहुत से लोगो को नहीं पता होता है की Screen Recorder क्या होता हैं तो हम बता दे की यह एक software होता हैं जो की आपके कम्प्यूटर या लेपटॉप की screen को रिकॉर्ड करता हैं इसके साथ ही इसमें आप अपनी voice भी add कर सकते हैं और इसके साथ कई सारे अलग अलग option और feature भी आपको इसमें मिल जाते है |
मुख्याता ये दो प्रकार के होते हैं एक तो Free version और दुसरा paid version इनमें से आप जो भी version इस्तेमाल करना चाहो वो इस्तमाल कर सकते हैं और ख़ास बात ये है की आपको लगभग सभी software के free version आसानी से मिल जाते हैं जिससे की आप उसका फ्री में भी इस्तमाल कर सकते है |
TOP 10 Best free Screen Recorder for PC 2022 कौन से है ?
आपको कंप्यूटर के लिए हजारो प्रकार के अलग अलग software मिल जाते हैं पर सभी software एक जैसे नहीं होते इसलिए आपको सबसे बेहतरीन software का पता होना जरुरी हैं ताकि आपको एक बेहतरीन software मिल सके | नीचे कुछ बेहतरीन TOP 10 Best Free Screen Recorder for PC की जानकारी दी गयी है |
1. Bandi Cam Screen Recorder

ये मेरा खास्तौर से सबसे पसंदीदा software हैं यह free और paid दोनों version में आसानी से उपलब्ध हैं | हम अपनी हर Screen Recording करने के लिए Bandi Cam Screen Recorder software का इस्तमाल करते है |
Bandi Cam आपको बेहद ही अच्छी quality की Screen Recording देता हैं इसके साथ ही आप इसमें अपने mic के साथ भी voice को record कर सकते हैं | इसमें कई अलग अलग size की screen size मिलती हैं जिससे की आप अपनी इच्छानुसार screen को select करके उतनी screen का video बना सकते है |
इसके साथ ही इस software में आप अपने वीडियो को जो भी quality मे Record करना चाहते हो वो quality select कर सकते हो | video के साथ आप audio की भी मनचाही quality चुन सकते हैं जिससे की आपको अच्छी video quality के साथ ही अच्छी audio quality भी मिल जाती है |
अगर आप भी इस software को download करना चाहते हैं तो आप इसके free या paid version को Google से Bandi Cam Free Screen Recorder for PC डाउनलोड कर सकते है |
Official Download Link : https://www.bandicam.com/free-screen-recorder/
2. Apowersoft Free Screen Recorder

Apowersoft भी एक बहुत अच्छा Free PC Screen Recording Software हैं | इसका free version भी उपलब्ध हैं | जिससे की आप इसको free में भी इस्तमाल कर सकते हैं इसको download करना बहुत आसान है |
अगर आप इसका free version इस्तमाल करते हैं तो आपको वीडियो मे watermark देखने को मिलेगा और इसके अलावा आपको कुछ limited feature दिए जाते हैं | वही आप paid version का इस्तमाल करते हैं तो आपको इसके सभी feature इस्तमाल करने के लिए मिल जाते है | यदि आप गेमिंग के वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो भी आप Apowersoft Screen Recorder software का उपयोग कर सकते हैं, इसके माध्यम से आप अपनी इच्छानुसार कोई भी quality में वीडियो बना सकते हैं।
अगर आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसको Google मे Apowersoft Free Screen Recorder for PC search करके डाउनलोड कर सकते है |
Official Download Link : https://www.apowersoft.com/free-online-screen-recorder
3. Icecream Screen Recorder Software

शायद हो सकता है आपको इसका नाम सुनने मे थोड़ा अजीब लगे पर ये भी एक बहुत ही पॉपुलर PC screen recorder software हैं जहा से आप बहुत ही अच्छी quality में कोई भी video create कर सकते है |
ये एक free software हैं जिसके कारण आप इसका बिलकुल free में इस्तमाल कर सकते हैं इसमें आपको custom water mark, drawing, webcam history, project history जैसे कई सारे एक से बढ़कर एक feature मिल जाते है |
इससे आप अपने YouTube video और अपने gaming video बनाने के लिए भी इस software का इस्तमाल कर सकते हैं इसका इसमें आपको वीडियो editing के कई सारे अलग अलग Options दिए जाते है |
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आपको Google पर Icecream Free Screen Recorder for PC search करना हैं वाहा से आप इसको आसानी से download कर सकते है |
Official Download Link : https://icecreamapps.com/Screen-Recorder/
4. Camtasia Studio Screen Recorder

Camtasia Studio एक विडियो आधारित screen recorder software है जिससे आप screen record करने के साथ विडियो Edit भी कर सकते है आप इसे free मे भी इस्तेमाल कर सकते है |
Official Download Link : https://www.techsmith.com/
5. VLC Media Player

VLC Media Player एक ऐसा software है जो विडियो को प्ले करता है, पर इससे आप अपने computer की screen भी record कर सकते है | ऐसा हो सकता है की ये आपके कंप्यूटर में पहले से हो |
Official Download Link : https://www.videolan.org/vlc/
6. Ezvid Screen Recorder

Ezvid भी बहुत अच्छा Screen Recorder Software है computer की screen record करने के लिए, इससे आप आसानी से अपने computer की screen record कर सकते है जो बिलकुल Icecream Screen Recorder के जैसा अनुभव देता हैं।
Official Download Link : https://www.ezvid.com/ezvid_for_windows
7. Sharex Screen Recorder

अगला Free Screen Recorder for PC है ShareX जो बहुत ही popular screen recording software है। अच्छी बात यह है कि यह Software open source है | open source का मतलब ऐसे software को कहा जाता है जिसका स्रोत कूट (Source Code) सभी के लिये खुला हो। मुक्तस्रोत सॉफ्टवेयर का कोड निशुल्क उपलब्ध कराया जात है और इसे कोई भी व्यक्ति परिवर्तित-परिवर्धित-संशोधित कर उसके विकास में योगदान दे सकता है या स्वयं अपने काम में इसका निःशुल्क उपयोग कर सकता है। और इसकी मदद से आप screen को free में capture करने के साथ-साथ online share भी कर सकते हैं।
आप इसे आसानी से गूगल में sharex Free Screen Recorder for PC search करके download कर सकते हो। इसकी एक और खासियत यह है की ये बहुत secure है।
Official Download Link : https://getsharex.com/
8. OBS Studio screen recorder

OBS Studio Gamers के लिए ये बहुत ही काम का है । यह भी एक open source free software है, जिसकी मदद से आप यहां free में screen recording कर सकते हो।
इसके साथ आप online streaming भी कर सकते है अगर आपको YouTube में stream करना हो तो यह software आपके बहुत काम आने वाला है और इसको बहुत से gamers भी इस्तेमाल करते हैं, streaming करने के लिए |
तो यहाँ पर अगर आपको भी streaming करना है तो इस OBS Studio Software के बारे में जरूर पता होना चाहिए और अगर आपको screen की recording करनी है तो इसकी मदद से आप बेहद आसानी के साथ screen recording कर सकते हैं।
इसकी एक और खासियत है कि यह high resolution video को भी record कर सकता है। साथ ही in-built audio को भी record कर सकता है। आप इससे online streaming भी कर सकते है |
OBS Studio use करना थोड़ा complicated है। लेकिन एक बार इसे use करना सीख लिया तो आप इसके उपयोग से online streaming कर सकते हैं। जितने भी professional gamers होते है उनमे से ज़यादातर OBS Studio Software का इस्तेमाल करते हैं।
यह software भी तीनो operating system Windows, Mac, Linux के लिए free में available है।
Official Download Link : https://obsproject.com/
9. Screencast o Matic

Screencast Recorder को बहुत ही आसान तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है क्यूंकि इसमें फ़ालतू के कोई Tabs ओपन नहीं होते अगर आप Screencast से 15 Minute से बड़ी video record करना चाहते है तो आपको इसका Pro Version खरीदना पढ़ेगा क्यूंकि Free Version से आप सिर्फ 15 Minute तक की वीडियो ही रिकॉर्ड कर सकते हैं Paid मै कोई सीमा नहीं है।
Official Download Link : https://screencast-o-matic.com/
10. Litecam HD Screen Recorder

Litecam HD Screen Recorder से आप High Quality Video Record और Professional Video को Record कर सकते है इसके Free और Paid दोनों version available है और आप YouTube channel पर Upload भी कर सकते है |
Official Download Link : https://www.litecam.net/en/
तो दोस्तों ऊपर मैंने आपको कप्यूटर के TOP 10 Best Free Screen Recorder for PC 2022 के बारे में बताया जिसे आप आसानी से download कर सकतें हैं अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो हमारे पेज को follow करें |
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |