नहीं रहे Japan के पूर्व पीएम Shinzo Abe, गोली मारकर हत्या कर दी
शुक्रवार को Shinzo Abe को गोली लगने की खबर आई, जिसे सुनकर हर कोई सकते में आ गया
आबे पर हमला जापान के नारा शहर में हुआ
आबे के सीने में गोली लगी इसके बाद आनन फानन ने उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
उनका काफी खून निकल चुका था और जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद Shinzo Abe को दिल का दौरा भी पड़ गया था।
Shinzo Abe
पर गोली चलाने वाले संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है
Shinzo Abe
दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें भारत विभूषण से सम्मानित किया गया था
Shinzo Abe
लगातार 2803 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके चाचा शिशुकू सैतो के नाम था
आबे की गिनती
पुतिन जिनपिंग
और
पीएम मोदी
जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लीडरों में की जाती है।
जापान के पूर्व पीएम
Shinzo Abe
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त थे
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं