इसी बीच ग्लोबल इंटरनेट टेस्टिंग फर्म ookla ने बयान मे कहा है कि 5G 4G-LTE NETWORK की तुलना में 10 गुना ज्यादा स्पीड दे सकता है। कंपनी की ओर से कहा गया है, ‘ये कहना मुश्किल होगा कि 5G औसतन इंडियन यूजर्स को कितनी फास्ट सर्विस देगा। कंपनी ने कहा कि NETWORK पर इंटरनेट डाउनलोड स्पीड क्रमश: 231.45 Mbps और 151.08 Mbps तक पहुंच सकती है। वहीं, 4G NETWORK यूजर्स को क्रमश: 25.99 Mbps और 15.12 Mbps की स्पीड मिल रही है।