बिटकॉइन क्या है? : यह एक तरह की Virtual Currency होती है। इसे कोई भी देख नही सकता क्योंकि ये सिर्फ virtual रूप में ही दिख सकती है। इसे electronic firm में secure कर के रखते हैं। एक English word है ‘crypto’ जिसका मतलब होता है ‘गुप्त’। तो अगर देखा जाए तो सीधे तौर पर बिटकॉइन क्रिप्टोग्राफ़ी के नियमों के अनुसार ही काम करती है। पिछले कुछ समय में इसका चलन काफी बढ़ गया है। इसे हम किसी भी और करेंसी के साथ खरीद सकते है जैसे की Dollar, Rupee, Krona, Dinar इत्यादि।
Bitcoin को bitcoin wallet में save कर के रखते हैं। इसे हम एक सुरक्षित online transaction के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये 0 और 1 series में आती है।
Tesla, Microsoft etc जैसी बड़ी-बड़ी नामी company’s ने इसे exchange के रूप में अपनाया है।
Table of Contents
Bitcoin को किसने बनाया और कब?
• Bitcoin के founder कहे जाने वाले ‘सातोशी नाकामोतो’ ने इसे 2008 में बनाया था लेकिन 2009 में इसे open source software के रूप में लांच किया गया।
• इसकी सब से छोटी इकाई(unit) ‘सातोशी’ है।
• 1 Bitcoin = 10 Crore सातोशी होती है।
Bitcoin Miner किसे कहते है और ये क्या होता है?

किसी को भी bitcoin भेजने के लिए उसके process में पहले इसे verify कराना होता है और उसी verify कराने वाले process को Miner कहते हैं। इनके पास high power computer होते है। इन्ही computer से bitcoin transaction को verify करते हैं।
बिटकॉइन बनता (Produce) कैसे होता है?
इसे बनाना इतना आसान नहीं है इसमें काफी अधिक मेहनत लगती है। ये माईनिंग मेथड से आई एक electronic currency है जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है। माइनर गणिततीय और करैप्टोग्राफीक problems को सॉल्व करते है। इस problem को solve पर माइनर को bitcoin block के रूप में record करके रखते हैं । माइनिंग का process काफी लंबा होता है। bitcoin limited quantity में बनाये जाते है इस वजह से इसकी काफी demand रहती है।
यह भी पढ़े :What is Fastag | फास्टैग क्या हैं ?
बिटकॉइन कैसे खरीदें?

इसे खरीदने के लिए आप दो तरह के वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है जिनमें मुख्यतः हैं
• Zebpay
आप इसका इस्तेमाल कर bitcoin की मदद से अपना DTH भी रिचार्ज और Amazon, MMT के voucher भी खरीद सकते है।
● Unocoin
इसे आप business Uno point के साथ एकीकृत कर सकते हैं जिस से bitcoin में कोई up-down होने और ये आपको तुरंत सूचित करता है जिसका की कोई भी चार्ज नहीं लगता है। हम इसे auto sell भी कर सकते हैं। Unocoin website पर bitcoin खरीदने का कोई भी शुल्क नही देना होता है।
Bitcoin wallet कैसा और क्या होता है?

इसे हम सिर्फ electronic store करके रख सकते हैं और इसे ही रखने के लिए bitcoin वॉलेट की जरूरत होती है। ये कई प्रकार के होते है जैसे कि-
• Desktop wallet
• Mobile wallet
• Online or website wallet
• Hardware wallet
इनमें से ही किसी एक को उपयोग कर हमें अपना bitcoin wallet बनाना होता है। इन wallet से ही हमे एक unique id हमारे digital address के रूप में दिया जाता है।
Bitcoin में exchange और business
Bitcoin का अपना exchange है और इसमें ट्रेंड करने की शुरआत 2011 में हुई थी।
Bitcoin digital wallet में save होती है
इसकी कीमत अस्थिर होने के कारण हर देश में इसका भाव अलग-अलग हो सकता है एक ही समय पर।
Bitcoin rate in India
मौजूदा समय में 1 bitcoin की कीमत India में INR 32.8 लाख है। इस पे किसी authority का हस्तक्षेप ना होने के कारण इसके दाम मार्केट के हिस्से से हर दिन बढ़ते-घटते रहते है।
बिटकॉइन में निवेश करना क्या सुरक्षित है या नही?
• अगर आप इस में बनी अपनी id का password भूल जाते है तो अपने wallet में इसके जमा पैसे हमेसा के लिए खो देते हैं।
• कई बार बगैर किसी सूचना के bitcoin की कीमत एक ही दिन में 40-50 फीसदी तक गिर जाती है।
• 2013 में भारतीय बैंक RBI ने अपने press release में कहा था कि bitcoin को किसी भी तरह से India में official अनुमति नही है क्योंकि इस में high risk है।
बिटकॉइन के क्या उपयोग हो सकते है और कैसे?
इसका उपयोग हम अलग-अलग तरह के ऑनलाइन transaction में कर सकते है। मौजूदा समय में NGOs और online developers इसका इस्तेमाल अपने भुगतान के लिए करते है। ये P2P नेटवर्क पर काम करता है। इसका रिकॉर्ड हम बैंक transaction के रिकॉर्ड की तरह कभी भी नही देख सकते है या चेक नही कर सकते है। इसका रिकॉर्ड केवल दो बार देख सकते है एक जब इसे खरीदा जा रहा हो और दूसरा जब इसे बेचा जा रहा हो।
बिटकॉइन के फायदे

• इसे पूरी दुनियां में कही भी, किसी को भी और किसी भी समय भेज सकते हैं।
• International transaction भी कर सकते है पर transaction fee लगती है।
• इस मे आपका account ब्लॉक नही होता banks की तरह।
• इस मे कोई third party नही रहती।
• दुनियां के किसी भी देश में इसकी legal affiliation नही है इसलिए इसे किसी भी extra कीमत पे उपयोग किया जा सकता है।
बिटकॉइन के नुकसान
• इस पे किसी Authority का control नही है, दुनियां के कई देशों में ये आज भी illegal है। इसका इस्तेमाल गलत ढंग से भी चीज़ों को खरीदने में किया जा सकता है।
• इस मे अगर किसी का भी Data hack हो जाये, या password भूल जाये तो सारे पैसे डूब जाते है जो bitcoin wallet में मौजूद होते हैं।
India में Bitcoin का future
कई देशों में bitcoin ban होने के कारण India में भी bitcoin पर बैन लगाने की बात हुई पर बात बन नही पाई है।
हालांकि future में India में bitcoin पर बैन लगना देखा जा सकता है।
भारत के बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने crypto tax का ऐलान किया है जो कि अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2023(2022-23) से प्रभावी रहेगा। यह टैक्स 30 फीसदी होगा।
बिटकॉइन करेंसी की लिमिट
दुनियां के सारे देशों में बिटकॉइन के करेंसी मुद्रा को छापने की एक लिमिट होती है। बिटकॉइन मार्किट में 21 million (2.10 crore) से अधिक नही लाये जा सकते हैं। मौजूद समय मे bitcoin 1.30 crore के करीब मार्किट में है।
नए आने वाल्व बिटकॉइन अब माइनिंग के जरिये आते हैं।
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |