CoinSwitch Kuber एक Crypto currency exchange mobile application है जिसे की Crypto currency wallet के रूप में उपयोग करते हैं। ये एक मशहूर Crypto currency wallet है। इसकी मदद से आप बेहद कम समय मे और सरलता से Crypto currency बेच या खरीद सकते हैं। इसमें सब से अहम बात ये है कि हम अपने पैसों को Indian rupees (INR) में भी उपयोग कर सकते है।
Table of Contents
About CoinSwitch Kuber
ये application आपके पैसों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ ही आपके कमाई का भी अच्छा जरिया बन सकता है। इस application पर आप पार्ट टाइम काम कर के बेहद अच्छा पैसा कमा सकते है और सब से बड़ी बात यह है की आप अपने काम की शुरुआत इस application पर महज 100 रुपये से भी कर सकते है।
इस platform पर आपको 100 से भी अधिक Crypto currencies उपलब्ध मिल जायेगी उनमें से कुछ इस प्रकार है Bitcoin, Ethereum, Dogecoin, Ripple etc.
इसमें आप बेहद आसानी से अपने पैसों को मिनटों में ही जमा और उनकी निकासी भी कर सकतें है। ये ऍप्लिकेशन हमें सुगमता से KYC का option बेहद fast तरीके से उपलब्ध करवाता है। investors के start-up के लिए ये application काफी अच्छा है।
इस में हमे पैसों के भुगतान करने का ढेर सारा विकल्प भी मिलता है जैसे कि UPI, Debit card, Credit card, Bank transfer, Net Banking etc.

Cointswitch kuber application को download कैसे करे?
• सबसे पहले अपने फ़ोन में play store को खोलें।
• Play store खोलने के बाद search box में CoinSwitch Kube app खोजे।
• CoinSwitch app मिलने के बाद उसको download करें।
• Download होने के बाद इसे अपने फ़ोन में install करें।
• फिर अपनी id इस app पर बनाने के बाद पैसे invest करना शुरू करें।
CoinSwitch Kuber KYC Documents
1. Aadhar card
2. PAN Card
CoinSwitch Kuber में KYC कैसे करें
• सबसे पहले application के profile वाले option पर click करें।
• Options खुलने पर उसमें कुछ अपनी basic details डालें जैसे कि name, date of birth, email
• इसके बाद आपके email पर आपको एक OTP जायेगा उसे डालने के बाद ये section पूरा हो जायेगा।
• इसके बाद PAN Card verification का option चुनकर next का option click करें।
• अब PAN Card की फ़ोटो लेकर अपनी verification करें।
• फिर next click पर अपनी id चुनें जो इस प्रकार होंगी Aadhar Card, Passport Card, Voter ID आदि। इन तीन ID में से आपको कोई एक select करनी है और next वाले option पर आगे बढ़ना है।
• अब आधार Card की फ़ोटो ले और verification पूरी करें।
• अब अपनी बैंक detail वाले option पर जाकर अपने बैंक की detail पूरी भरें।
• आखिरी में आपको अपना पिन डालना होगा जिसके बाद आपके ईमेल पर आपको एक OTP आयेगी जिसे आपको verify कर लेना है फिर आपकी KYC की प्रक्रिया पूरी तरह से हो complete हो जायेगी।
CoinSwitch Kube wallet में account बनाने का process
• Playstore से सब से पहले CoinSwitch Kuber Application को डाउनलोड करें।
• इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपके पास हमेशा मौजूद रहता हो।
• मोबाइल नंबर डालते ही आपके नंबर पर एक OTP आयेगी जो कि वेरिफिकेशन के लिए होता है।
• OTP ना आने के स्तिथि में resend OTP पर क्लिक करें।
• वेरीफिकेशन OTP के माध्यम से हो जाने के बाद अपने application के लिए पिन सेट करें जो कि 4 digit का होगा।
• एक बार 4 digit का पिन डालने के बाद आपसे दुबारा confirm pin पूछा जाएगा तो दुबारा अपने 4 digit का पिन डालकर confirmation दें।
• ऐसे आपका account बनकर तैयार हो जायेगा इस्तेमाल के लिए।
CoinSwitch Kuber के founder | CoinSwitch Kuber Owner

इसे तीन भारतीय मूल के दोस्तों ने बनाया था जिनके नाम है आशीष सिंघल, गोविंद सोनी और विमल सागर। वर्तमान में आशीष सिंघल CEO के पद पर है और गोविंद सोनी CTO के पद पर है।
CoinSwitch Kuber launch date
ये जून 2017 को पूरी दुनियां में लांच किया गया था। लेकिन भारत मे इसे 31 मई 2020 में लांच किया गया।
CoinSwitch Kuber price
मार्किट में कई सारे Crypto currency मौजूद है जिसे खरीदने में आपके 1000 रुपये से अधिक तक लग सकते है लेकिन CoinSwitch app के माध्यम से आप केवल 100 रुपये में इन्हें खरीद सकतें है।
यह भी पढ़े :What is Fastag | फास्टैग क्या हैं ?
CoinSwitch Kuber महत्वपूर्ण बिंदु
1. Instant Crypto currency trading
2. Minimal initial deposit
3. No brokerage
4. Best rates
5. No lock-in restrictions
6. Simple KYC and AML
7. Multi-payment options
8. Quality customer service
9. Referral program
10. Reward system
CoinSwitch Kuber website and App
ये एक Crypto currency exchange app है जो कि play store पर आसानी से आपको मिल जाएगा। Crypto currency में invest करने के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं। इसपे की गई ट्रेडिंग बहुत ही सेफ होती है पर आपको ट्रेडिंग करने की शै जानकारी होनी चहिये।
CoinSwitch Kuber main points
• Best rates – यहां आपको एक क्लिक में ही सब से सस्ता और बेहतरीन दर मिल जाता है।
• Zero fee – 100 से अधिक Crypto currency के साथ ही इसमें मिनटों में जमा और निकासी की सुविधा। बिज़नेस करने में भी आसानी।
• Instant buy or sell – पहली 25K pre-launch के दौरान 100K आवेदक zero INR trading कर सकते हैं।
• Trusted and secure – इसने 5 बिलियन से अधिक का विस्तार किया है जो कि की अपने आप में ही विश्वास और सुरक्षा लाता है।
CoinSwitch Kuber की उपलब्धि
साल 2022 में CoinSwitch Kuber अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी CoinDCX के बाद Unicorn का दर्जा हासिल करने वाली दूसरी Crypto exchange बन गई है।
UNICORN के दर्जा को हासिल करने का मतलब है कि एक ऐसी स्टार्टअप कंपनी जिसका evaluation एक अरब डॉलर से अधिक हो।
ये देश की दूसरी सब से बड़ी Crypto company बन चुकी है आज के समय में।

CoinSwitch Kube की महत्वपूर्ण पहलू
आपके पास CoinSwitch Kube को उपयोग करने के लिए कुछ जरूर documents होना बेहद अनिवार्य है जो इस प्रकार है
• Bank account number
• IFSC number
• Pan Card
• AADHAAR CARD
अगर आपके पास ये चारों में से कोई भी एक नही है तो आप CoinSwitch Kuber का इस्तेमाल नही कर पायंगे क्योंकि CoinSwitch company को ये सारा data government के साथ शेयर करना होता है।
CoinSwitch Kuber safe है या नही
ये काफी secure और safe application है क्योंकि इसमें आप fund को store नही कर सकते बल्कि केवल coins को खरीद या बेच सकते है। ये आपके पैसों को ट्रेडिंग के लिए नही रखता।
CoinSwitch Kuber भारत में वैध है या नही
भारत मे इसमें फिलहाल में किसी तरह का कोई बैन नही है पर 2018 में इस पर कुछ बैन लगा दिया गया था Supreme Court द्वारा।
हालांकि आने वाले समय में भारत सरकार इसके लिए कोई ठोस कानून ला सकती है।
यह भी पढ़े : अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी : Atal Pension Yojana in Hindi
यह भी पढ़े : Credit SCORE क्या होता है | CIBIL Score Meaning in Hindi
Online Earning के Tips और YouTube Creator बनने के लिए मेरे YouTube चैनल Techno 4 India को Subscribe करें |