क्या आप उत्सुक हैं? और जानना चाहते हैं फास्टैग क्या है, फास्टैग कैसे काम करता है, फास्टैग कैसे रिचार्ज करें कैसे एक्टिवटे करें तो आज हम इस आर्टिकल में इन्ही विषयों के बारे में बात करने वाले है आइए फास्टैग के बारे में और जानें।

Table of Contents
फास्टैग क्या हैं ? | What is Fastag
FASTag भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2017 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ( National Highways Authority of India ) द्वारा शुरू की गई एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) है। यह निर्णय पर्सनल ड्राइवर्स और राष्ट्र दोनों के लिए बड़े पैमाने पर बहुत सी असुविधाओं को ध्यान में रख कर लिया गया था ।
Times of India के एक आर्टिकल के स्टैटिक के मुताबिक, भारत में टोल बूथों पर सालाना लगभग 12000 करोड़ का नुकसान होता है। इस तरह के नुकसान के दो प्राथमिक कारण हैं ईंधन की बर्बादी और टोल प्लाजा पर मानव संसाधनों की कमी।
दोस्तों वैसे तो पूरी दुनिया में प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है बहुत से देश हैं जो की प्रदूषण के मामले में सबसे ख़राब माने जाते हैं उनमे से एक भारत भी है, पुरे भारत में 14 से अधिक शहरों का प्रदूषण स्तर काफी ज्यादा है जिनमे से देश की राजधानी दिल्ली भी है ।
इस मामले में टोल प्लाजा वायु प्रदूषण के वृद्धि के लिए प्राथमिक योगदान प्रदान करता है इस लिए भारत में फास्टैग को लागु करना इस प्रकार की काफी समस्याओं को हल करना है ।
How Does Fastag Work | FASTag कैसे काम करता है ?

FASTag को वाहन की Windscreen (सामने वाला सीसा) पर चिपका दिया जाता है और यह प्रीपेड खाते से जुड़ा होता है। टोल भुगतान RFID (Radio Frequency Identification) के माध्यम से किया जाता है, क्योंकि वाहन टोल गेट से होकर जाता है, जिसका मतलब है कि आपको अपनी यात्रा के दौरान टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं है। प्रीपेड फास्टैग खाते से लेनदेन के लिए डेबिट किया जाएगा जिससे भुगतान आसान हो जाएगा। उदाहरण के लिए, आप इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान के लिए अपने किसी भी बैंक के बचत खाते या चालू खाते को फास्टैग से भी लिंक कर सकते हैं। इसके लिए, आपको पहले अपने वाहन के लिए एक FASTag Profile बनाना पड़ेगा , जिसके लिए आप अपने बैंक (जिसमे आपका खाता है ) के FASTag Portal पर लॉग इन कर सकते हैं और डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग का उपयोग करके रिचार्ज विकल्प के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
जब आप अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगवा लेते हैं तो आपको किसी भी टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने की आवश्यकता नहीं है जब भी आप किसी टोल प्लाजा में प्रवेश करेंगे तो वहां का गेट फास्टैग के द्वारा आटोमेटिक खुल जायेगा और आपके खाते से RFID के द्वारा टोल कट जायेगा ।
How to Apply for FASTag Online ? | FASTag कैसे बनाये?
FASTag के लिए अप्लाई करने के लिए बहुत से तरीके हैं जिनमे से कुछ तरीके निम्नलिखित हैं जिनके द्वारा आप फास्टैग के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं –
1 .Online पेमेंट ऐप्प के द्वारा – PAYTM FASTag Login
पेटीएम पेमेंट्स बैंक जैसे किसी भी Online पेमेंट ऐप्प पर अपने फास्टैग के लिए आवेदन कर सकते हैं । आप किसी भी एप्प (जैसे की PAYTM ) में जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं वहां पर आपको KYC के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे की – Registration Certificate (RC), PAN Card, Driver’s License आदि अपलोड करने होंगे । उसके बाद आपको फास्टैग की पेमेंट करनी होगी इतना करने के बाद आपका फास्टैग कुछ ही दिनों में आपके पंजीकृत पते पर पहुंचा दिया जाएगा ।
2. बैंकों के माध्यम से FASTag अप्लाई करना | FASTag Online Apply
FASTag सुविधा प्रदान करने वाले किसी भी बैंक में जाएँ और फास्टैग आवेदन पत्र भरें अनुरोध के अनुसार संबंधित अधिकारी को फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करें । अपने फास्टैग का पेमेंट करें । आपका फास्टैग कुछ ही दिनों में आपके पंजीकृत पते पर पहुंचा दिया जाएगा ।
3 .टोल बूथ के माध्यम से – FASTag apply through tollbooth
विभिन्न टोल प्लाजा पर स्थित किसी भी POS (प्वाइंट ऑफ सेल) टर्मिनल पर जाएं जब आप अपने फास्टैग आवेदन के सत्यापन के लिए किसी पीओएस पर जाते हैं तो सभी आवश्यक दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी ले जाना याद रखें । फास्टैग देने वाली एजेंसी तब आपके आवेदन को स्वीकार करने से पहले आपके सभी दस्तावेजों को बारीकी से वेरीफाई करेगी । फास्टैग के लिए आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन के बाद, संबंधित एजेंसी का एक प्रतिनिधि आपके वाहन की windscreen पर फास्टैग को लगाएगा और उसको एक्टिवेट करेगा।
FASTag अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स | FASTag Online Apply Doccuments
फास्टैग के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित हैं –
- Registration Certificate (RC)
- PAN Card
- Driver’s License
- Voter’s ID Card या Aadhaar Card
FASTag Recharge कैसे करें | KVB FASTag recharge online
अपने बैंक के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज करना: लगभग 23 बैंक आपको फास्टैग के लिए आवेदन करने और रिचार्ज करने की अनुमति देते हैं। आपके बैंक की वेबसाइट पर एक फास्टैग आइकन होगा जिससे आप आवेदन कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं। यह विकल्प सभी बैंकिंग ऐप जैसे कि आपके HDFC PayZapp, SBI YONO app, KVB FASTag आदि पर online recharge भी उपलब्ध है।
आप सभी को यह ध्यान जरूर रखना चाहिए की सभी बैंक फास्टैग रिचार्ज के लिए एक सर्विस चार्ज लेते हैं।
KVB FASTag recharge online : Karur Vysya बैंक से रिचार्ज अरने के लिए आप बैंक के official website www.fastag.kvb.co.in पर जाए अब आपको अपने login detail डाल कर लॉगिन करना होगा। अब आपको KVB FASTag को चुनना अब आपको बैंक के फास्टैग वॉलेट को रिचार्ज करने का ऑप्शन मिलेगा और आप उसमें 1,00,000 रुपए तक का रिचार्ज करा सकते हैं। आपको रिचार्ज करने के लिए net banking, NEFT/RGTS, cash, cheque, , या credit card /debit card का इस्तेमाल करना होगा ।
Google Pay FASTag charges और रिचार्ज करना : सबसे पहले आपको Google Pay ऐप पर जाकर अपने बैंक को अपने फास्टैग अकाउंट से लिंक करना होगा, New Payment पर टैप करना होगा और फिर बिल पेमेंट्स पर सेलेक्ट करना होगा जहां फास्टैग को लिस्ट किया जाएगा। फास्टैग पर क्लिक करें और फिर अपने फास्टैग बैंक को सेलेक्ट करें। आपके फास्टैग स्टिकर के बाईं ओर बैंक का नाम होगा।
एक बार जब वह पेज खुल जाता है, तो गेट स्टार्ट पर क्लिक करें और फास्टैग अकाउंट और अकाउंट नंबर से जुड़ा अपना वाहन नंबर दर्ज करके अपने बैंक खाते को लिंक करें। एक बार लिंक होने के बाद, आप अपने खाते को रिचार्ज करने के लिए कभी भी Google pay का उपयोग कर कर सकते हैं।
PhonePe FASTag recharge करना: सबसे पहले PhonePe ऐप खोलें, ‘recharge and bill payment’ ऑप्शन पर जाएँ और ‘फास्टैग रिचार्ज‘ आइकन पर क्लिक करें। फिर अपने फास्टैग के जारीकर्ता बैंक का चयन करें। आपके फास्टैग स्टिकर के बाईं ओर बैंक का नाम होगा।
एक बार जब आप जारीकर्ता बैंक पर क्लिक करते हैं, तो अपना वाहन नंबर या फास्टैग खाते से जुड़ा वॉलेट आईडी नंबर दर्ज करें, फिर वह राशि दर्ज करें जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
Paytm FASTag recharge करना : यदि आपने फास्टैग को अपने पेटीएम मोबाइल एप्लिकेशन से लिंक किया है तो आपको अपने फास्टैग को रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है। पेटीएम फास्टैग रिचार्ज के लिए, आपको बस अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे रखने होंगे और जैसे ही आप टोल गेट से गुजरते हैं, टोल राशि सीधे आपके वॉलेट से काट ली जाएगी।
Demat Account Meaning in Hindi | Demat Account क्या होता है?
FASTag Activate कैसे करें | How to Activate FASTag
वैसे तो फास्टैग को एक्टिवेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरीके हैं यहाँ हमने दो तरीकों के बारे में बात की है निम्नलिखित हैं –
1.FASTag Activation एप्प द्वारा
अपने मोबाइल फ़ोन पर My FASTag एप्लिकेशन डाउनलोड करें ऐप के होमपेज पर ‘NHAI FASTag Activate’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें उस साइट को सेलेक्ट करें जहां से आपने फास्टैग खरीदा है यहां, आप या तो FASTag पर QR कोड को स्कैन कर सकते हैं या टैग के नीचे 24-नंबर की फास्टैग आईडी को भर सकते हैं, और आपका फास्टैग तुरंत एक्टिवट हो जाता है।
2.Paytm एप्प द्वारा Activation
POS टर्मिनल या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से अपना फास्टैग खरीदने के बाद, आपके पास अपने फास्टैग को खुद एक्टिवेट करने का विकल्प होता है। आप बस अपने फास्टैग को अपने वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका सकते हैं और इसे अपने पेटीएम ऐप से लिंक कर सकते हैं। आपका फास्टैग अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा।
Conclusion
FASTag के द्वारा आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरुरत नहीं पड़ती जिससे आपका बहुत समय बचता है और आपको टोल टैक्स देने के लिए नगद रखने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती फास्टैग के द्वारा टोल देने पर आपको टोल रेट नकद के तुलना में काम देना पड़ता है
हमे उम्मीद है की यहाँ फास्टैग से जुड़े हुए आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा।